दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर में खिलौने वाली बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में एक नौकरानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो कथित लुटेरे मोनू उर्फ विकास राठी और अक्षय और नौकरानी का रिश्तेदार कैलाश उर्फ गंजू शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, कैलाश ने नौकरानी से कहा था कि उसे पैसों की जरूरत है, जिसके बाद दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच अक्टूबर को घर की मालकिन, उनकी नौकरानी और एक अन्य महिला घर में थीं। इसी दौरान दरवाजा खुला देखकर लुटेरे अंदर घुस गए।
उन्होंने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर तीनों महिलाओं को बाथरूम में बंद कर दिया और पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि मोनू और अक्षय पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।
You may also like
केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय के अधिकारियों ने की संग्रहालय की भव्यता और जीवंत प्रस्तुति की सराहना
पश्चिम बंगाल की महिला से बेंगलुरु में सामूहिक बलात्कार, तीन गिरफ्तार
कब्ज का काल बन जाएगा ये देसी ड्रिंक! रात में पीया तो सुबह पेट ऐसा साफ कि डॉक्टर भी हैरान
बिहार चुनावः भाजपा सांसद ने गिनाए एनडीए सरकार के काम, लालू-राबड़ी पर साधा निशाना
केदारनाथ के कल बंद होंगे कपाट, DM ने बताई पूरी तैयारी, किए गए हैं प्रशासनिक इंतजाम