राजस्थान में एक ससुर की करतूत जान आप अपना माथा पकड़ लेंगे. यहां एक ससुर की नजर अपनी बहू पर डोल गई. हद तो तब पार हो गई जब ससुर बहु को नहाते हुए ताड़ता था. इसके बाद भी मन नहीं भरा को ससुर ने एक भयानक कांड भी किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बहु संग सोने को बावला हुआ ससुर
बहु ने बताया कि, वो जब-जब बाथरूम जाती पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर उसे निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहु को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
बहू ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही.
उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक