Village sarpanch and secretary cheated while talking on the phone: धमतरी । लोगों को फोन लगा कर खाते का गोपनीय कोड पूछ कर रकम पार कर देना अब ऑनलाइन ठगी का ये पैंतरा पुराना हो चुका है। सातिर ठगों ने अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । धमतरी जिले में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां जालसाल शिकायत के नाम पर पंचायत सचिव और सरपंचो को कार्रवाई का डर दिखाकर पैसो की मांग कर रहे हैं।
कलेक्टर बताकर लूटे पैसे बता दे कि कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने अपने जाल में फंसा कर 20 हज़ार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। दरअसल हाल में धमतरी में नए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पद सम्हाला है। ठगों ने सचिव और सरपंच को फोन लगा कर खुद को कलेक्टर ऋतू राज रघुवंशी बताया। पंचायत के फ़ाइल और कामकाज में गड़बड़ी की बात की। फिर जनता से मिली शिकायत का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही।
सावधान रहने की अपील Village sarpanch and secretary cheated while talking on the phone: इसके बाद ठग ने कार्रवाई रोकने के नाम पर फौरन रकम की मांग की। डरे सहमे सचिव और सरपंच ने तुरंत ही बताए गए अकाउंट नम्बर पर 20 हज़ार डाल दिये। बाद में जब दोनों को ठगे जाने का पता चला तब पूरे मामले की जानकारी पंचायत विभाग को दी गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन जालसाजो से सावधान रहने की अपील लोगो से कर रही है।
You may also like
1971 India-Pakistan War : जब एक “झंडे” ने पाकिस्तान को दिया नासूर घाव, उत्तराखंड में आज भी लहरा रहा भारत की विजय का परचम!
India-Pakistan tension: राजस्थान के जैसलमेर में शाम 5 बजे ही बाजार बंद, शाम 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट, सीएम ने ली अधिकारियों की...
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
दुनिया की पहली महिला, जिसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया
India Vs Pakistan War Live: श्रीनगर से गुजरात और…; भारत पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के हमले बेअसर