बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में टॉक शो ‘द राइट एंगल विद सोनल कालरा’ में अपनी अंतरधार्मिक शादी, पारिवारिक रिश्तों और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर खुलकर बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने अपने पार्टनर जहीर इकबाल के साथ रिश्ते को लेकर गहरी बातें साझा कीं और यह भी बताया कि कैसे धर्म कभी उनके बीच दीवार नहीं बना।
धर्म नहीं, आपसी सम्मान है हमारे रिश्ते की नींव: सोनाक्षीजब शो में सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या उनके रिश्ते में धर्म कभी कोई मुद्दा बना, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि “धर्म हमारे बीच कभी नहीं आया, और यही इसकी खूबसूरती है।” उन्होंने कहा कि भले ही वह और जहीर अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमियों से आते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे की आस्थाओं और पारिवारिक रीति-रिवाज़ों का सम्मान करते हैं।
“100% दामाद है जहीर”: सोनाक्षी ने बताया परिवार का अपनापन“हम एक कपल के रूप में अच्छे हैं। कुछ रीति-रिवाज हैं जो उनका परिवार मानता है, जिनका मैं सम्मान करती हूं, और कुछ हमारे हैं, जिन्हें वह भी पूरे सम्मान से अपनाते हैं,” — सोनाक्षी सिन्हा।
सोनाक्षी ने बताया कि उनके माता-पिता (शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा) ने जहीर को पूरे दिल से अपनाया है। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा:
“जब जहीर घर आता है तो सब इधर-उधर दौड़ते हैं, मम्मी बार-बार पूछती हैं – क्या खाएगा दामाद जी? पापा को उसके साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं।”
सोनाक्षी ने यह भी कहा कि कई बार जब वह कमरे में होती हैं, तो उनके पिता और जहीर इतनी गहरी बातचीत में होते हैं कि वह खामोशी से बैठी रहती हैं, और बस उन्हें सुनती हैं।
“प्यार वो है, जहां आप बच्चे बने रह सकें”अपने रिश्ते की खासियत पर बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि ज़हीर के साथ उनकी केमिस्ट्री सिर्फ गंभीर जीवनसाथी वाली नहीं, बल्कि मस्ती और दोस्ती से भी भरपूर है।
तेलुगु डेब्यू और नई फिल्मों पर बात“हम अकसर कहते हैं कि किसी ऐसे को ढूंढो जिसके साथ बूढ़े हो सको। लेकिन ज़हीर के साथ मुझे एहसास हुआ कि असल में किसी ऐसे शख्स की ज़रूरत होती है जिसके साथ आप बच्चे बनकर रह सको। उसी से प्यार में मज़ा बना रहता है।”
सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरव्यू में अपने करियर के नए अध्याय के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में दो फिल्में पूरी की हैं:
- पहली फिल्म तेलुगु भाषा में उनकी डेब्यू फिल्म है, जिसका नाम है ‘जटाधारा’। यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है।
- दूसरी फिल्म हिंदी में है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं, हालांकि नाम और डायरेक्टर का खुलासा अभी नहीं किया।
सोनाक्षी ने यह भी बताया कि एक और प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट जल्द होने वाली है, जिससे दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।
You may also like
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
GST दरें परिवारों के लिए अधिक बचत और व्यवसाय करने की सुगमता में सुधार करेंगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड बनाने के कैंप का किया शुभांरभ
बासी रोटी खाने से मिल सकता है इन बीमारियों से छुटकारा, जानिए कैसे
Naxal Top Two Commanders Killed In Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर, 40-40 लाख का था इनाम, अमित शाह बोले, लाल आतंक की टूट रही है कमर