लखनऊ। मुरादाबाद कमिश्नरी के रामपुर में तैनात एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी खतरनाक खेल खेलते हुए पकड़ी गई है। महिला एबीएसए लव जिहाद के आरोपों में फंस गई है। वह खुद एक मुस्लिम युवक से शादी कर चुकी है। इसके बाद वह अब हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से शादी करने के लिए बरगलाती है। महिला टीचर्स ने आरोप लगाए हैं कि पद की आड़ में वह लव जिहाद करा रही हैं।
खेल रही गेमबता दें कि महिला अधिकारी के कार्यालय में तैनात एक बाबू का भी ऑडियो हाल में वायरल हुआ था। इसमें एक बाबू महिला एबीएसए के लिए टीचर्स से घूस मांग रहा था। बात मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय सिंह पहुंच गई। कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रामपुर के बीएसए ने भी महिला खंड शिक्षा अधिकारी से मामले में स्पष्टीकरण माँगा है।
क्या है पूरा मामला?यह पूरा मामला रामपुर के स्वार ब्लॉक की एबीएसए बबीता सिंह से संबंधित है। बबिता सिंह इससे पहले भी जहां तैनात थीं तो विवादों में घिरी रहीं। एबीएसए बबीता पर कुछ लोगों ने लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत डीएम-कमिश्नर और एडी बेसिक से की गई थी। बात की गंभीरता को देखते हुए एडी बेसिक ने रामपुर बीएसए को जांच के आदेश दिए थे। बबीता सिंह यह कहकर लड़कियों को बरगला रही है कि मुस्लिम युवकों से शादी करने से लड़कियां ज्यादा खुश रहती हैं।
You may also like
राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद भी 312 बांध खाली
Bihar Election News: 'मेरे साले साहब एक दम फिट एंड फाइन', चिराग के सांसद बहनोई क्यों कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग?
राजस्थान: डॉक्टर का MLA पर तंज कसना पड़ा भारी, रविंद्र सिंह भाटी ने ले लिया बड़ा एक्शन
योगराज सिंह ने किया बड़ा दावा, अभिषेक शर्मा की पार्टी और डेटिंग लाइफ पर युवराज ने लगाई थी लगाम
जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के बीच सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण