राजस्थान में एक युवती ने अपनी मां के प्रेमी को फोन मिलाया. युवती ने कहा कि वह रात तक घर पहुंचेगी और मुलाकात करेगी. उसने सभी तैयारियां पूरी कर लेने के लिए कहा. शाम-शाम होते युवती घर पर पहुंची. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए युवती ने अपनी मां और मां के प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो सामने आया कि रात 9 बजे दो महिला और दो युवक थ्री व्हीलर टेंपो लेकर आए. शव को रखकर निकल गए.
सीसीटीवी के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई. इसके बाद किराए का मकान लेकर रहने वाली महिला रेखा देवी और उसकी बेटी कोमल, रेखा के प्रेमी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने राहुल की हत्या कर दी थी. इसके बाद रेखा ने बेटी कोमल को राहुल की हत्या के बारे में बताया. आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए रात का इंतजार करने लगे. दोनों ने शव के पास ही बैठकर खाना बनाया और वहीं पर खाना खाया
कोमल ने फोन पर शव को ठिकाने लगाने का प्लान पूछा. शाम के समय नीमराणा से उसकी बेटी कोमल भी बहरोड़ आ गई. इसके बाद रात में करीब 9 बजे मुख्य चौराहे से एक ऑटो रिक्शा किराए पर लिया. आरोपियों ने ऑटो चालक को बताया कि बीमार व्यक्ति को चौराहे पर लेकर आना है. इसके बाद उसे जयपुर लेकर जाएंगे. इसके बाद पहले ऑटो को चौराहे पर लेकर पहुंचे. इसके बाद पार्क अस्पताल के गेट पर लेकर पहुंचे, जहां ऑटो उन्हें छोड़कर चला गया. इसके बाद तीनों आरोपी शव को मेडिकल की दुकान के आगे छोड़कर फरार हो गए.
‘राहुल का कोमल के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दो महीने पहले लड़की राहुल को छोड़कर अन्य लड़के के साथ रहने लगी थी. इसके बाद राहुल परिजनों पर कोमल को साथ भेजने का दबाव बना रहा था. राहुल से पीछा छुड़ाने के लिए रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने उसकी हत्या कर दी.
कोमल तीन साल पहले गुरुग्राम में रहकर काम करती थी. यहां उसकी मुलाकात चरखी दादरी निवासी राहुल से हुई. राहुल कैब चलाता था. इसके बाद कोमल और राहुल लिव इन में रहने लगे. तीन साल बाद राहुल से कोमल की अनबन हो गई और वह बहरोड़ में अपनी मां के पास आ गई. इसके बाद वह नीमराना में काम करने चली गई. 16 जनवरी को राहुल बहरोड़ में कोमल की मां रेखा के पास बहरोड़ पहुंच गया और कोमल को उसके साथ भेजने का दबाव बनाने लगा.
राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. रेखा देवी तिजारा-खैरथल जिले के गांव मोठूका की रहने वाली है. उसकी तीन लड़की और एक लड़का है. दो बेटियों की शादी हरियाणा में की गई है जबकि बेटा गांव में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है. कोमल सबसे छोटी बेटी है. पुलिस ने मां, बेटी और मां के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
You may also like
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तकˈ बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
War 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने की शानदार शुरुआत, 30 करोड़ की उम्मीद
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालोंˈ ने उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा
Aaj ka Vrishchik Rashifal 13 August 2025 : वृश्चिक राशि के लिए सितारे क्या संकेत दे रहे हैं? पढ़ें पंडितजी की सटीक भविष्यवाणी
जब कांग्रेस की लहर नहीं थी तो 'वोट चोरी' कैसे हुई : कृष्ण बेदी