बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आज 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। ओवैसी की पार्टी के ये प्रत्याशी सीमांचल क्षेत्र में चुनावी समीकरणों के लिहाज से अहम हो सकते हैं।
AIMIM का ये दांव 2021 के विधानसभा चुनाव की तरह ही विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को झटका लग सकता है।
दरअसल, AIMIM ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें दो गैर-मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल हैं। बता दें कि प्रस्ताव के बावजूद आरजेडी ने AIMIM को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं किया था। ऐसे में अब ओवैसी की पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।
AIMIM की लिस्ट में कौन-कौन?
AIMIM प्रत्याशियों की लिस्ट में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं चुनावी राज्य में एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान का नाम भी शामिल है। पार्टी ने यह सूची अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर साझा की। पार्टी की ओर से किए गए पोस्ट में कहा गया कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआईएमआईएम बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। उम्मीदवारों का चयन बिहार इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद किया है। इंशाअल्लाह, हम बिहार के सबसे कमजोर और उपेक्षित तबकों की आवाज बनेंगे।
अख्तरुल इमान को अमौर सीट से दोबारा मैदान में उतारा गया है। इस सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने 2020 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे सबा जफर की जगह राज्यसभा के पूर्व सदस्य सबीर अली को टिकट दिया है, जिन्हें 11 साल पहले पार्टी से निष्कासित किया गया था। पार्टी द्वारा घोषित अधिकांश सीट राज्य के सीमांचल क्षेत्र की हैं, जो बाढ़ प्रभावित इलाका है और जहां मुस्लिम आबादी अधिक है।
क्या आरजेडी को होगा नुकसान
इसके अलावा एआईएमआईएम ने गया जिले की सिकंदरा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) सीट से मनोज कुमार दास को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से मौजूदा विधायक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता प्रफुल्ल कुमार मांझी लगातार दूसरी जीत की कोशिश में हैं। पूर्वी चंपारण जिले की ढाका विधानसभा सीट से पार्टी ने राणा रंजीत सिंह को टिकट दिया है जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक एवं पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह के भाई हैं।
ढाका सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक पवन कुमार जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 19 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से पांच पर उसने जीत दर्ज की थी लेकिन बाद में उसके चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे। इस बार AIMIM ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
You may also like
ब्रिटेन में पाकिस्तानी सेना पर फूटा बलूच प्रवासियों का गुस्सा, सैन्य अभियान के खिलाफ किया प्रदर्शन
Diwali Wish By Pramukh Swami Maharaj: दिवाली पर बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों को दिया आशीर्वाद, निष्ठा और नियम दृढ़ करने के लिए सत्संग करते रहने को कहा
Women's World Cup 2025: 'शॉट सिलेक्शन बेहतर होना चाहिए था' – स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया
उत्तराखंड के विकास को नई गति दे रही ट्रिपल इंजन सरकार: मंत्री गणेश जोशी
दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई