उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 22 साल के एक युवक को अमानवीय तरीके से पीटा गया. मारपीट के दौरान उससे गाली गलौच की गई. साथ ही झूले से बांधकर लगातार डंडों से वार किए गए. युवक दर्द से चिल्लाता और रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावरों ने कोई रहम नहीं दिखाया. घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी है.
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के संजू पुत्र सुनील ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे वह अपनी मजदूरी के रुपये लेने दलपतपुर स्थित हवाई अड्डा रेस्टोरेंट पहुंचा था. वहीं पर मौजूद यशपाल पुत्र सोमपाल और धीरज पुत्र किरनपाल, दोनों निवासी मूंढापांडे, ने उसे पकड़कर पार्क में लगे झूले से बांध दिया. इसके बाद दोनों ने लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई की. आरोप है कि इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकत की गई और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई.
वीडियो बनाकर खुद वायरल किया
संजू के अनुसार, जान बचाने के लिए उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और भागकर पुलिस को जानकारी दी. उसका कहना है कि मारपीट करने वालों ने ही वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट पर डाल दिया. साथ ही, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पुलिस ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर यशपाल और धीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी रेस्टोरेंट में झूला चलाने का काम करते हैं, जबकि पीड़ित संजू दिहाड़ी मजदूर है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
You may also like
शादी के डेढ़ साल बाद पति का सचˈ आया सामने पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
रांची विवि में हर घर तिरंगा अभियान में कई प्रतियाेगिताओं का आयोजन
लखनऊ की सभी नगर पंचायतों में होगा हरिशंकरी का रोपण
14 अगस्त तक कराएं प्रधानमंत्री फसल बीमा, लापरवाही पर बैंक प्रबंधकों पर होगी एफआईआर
एनएबीएच की मान्यता वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बना आरएमएल