हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आपने भी दिवाली के दिन शाम में बस से कहीं जाने का प्लान बनाया है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि HRTC की ओर से दिवाली के दिन 5 बजे के बाद लोकल बसें नहीं चलाई जाएंगी. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो समय ये पहले ही घर से निकलें.
हिमाचल प्रदेश में शिमला समेत प्रदेश के सभी बस अड्डों से 5 बजे के बाद लोकल रूट पर बस नहीं चलेंगी.राजधानी शिमला में दिनभर प्राइवेट बसें सामान्य रूप से चलती रहेंगी, लेकिन शाम सात बजे के बाद उनकी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. यह फैसला लक्ष्मी पूजा के समय बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
7 बजे के बाद नहीं चलेगी कोई बसइसके साथ ही HRTC की ओर से ये भी कहा गया कि साम 5 बजे से पहले सभी बसों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद कोई बस लोकल रूट पर नहीं चलेगी. ताकी बसों के कंडक्टर और ड्राइवर भी दिवाली का त्योहार अपनी फैमिली के साथ मना सकें. प्राइवेट बसों को भी 7 बजे बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह समय से पहले ही यात्रा कर लें.
HRTC की लगभग 3000 बसेंहिमाचल प्रदेश में HRTC की लगभग 3000 बसें हैं. वहीं हिमाचल में 95 प्रतिशत से ज्यादा हिंदू आबादी है. ऐसे में प्राइवेट बस भी कम ही नजर आएंगी. क्योंकि बस ड्राइवर और कंडक्टर भी दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. इसके अलावा निगम की ओर से हिमाचल में रहने वाले लोगों के 257 स्पेशल बसें भी चलाई थीं, जो हिमाचल से बाहर रहकर काम करते हैं. ऐसे में दिवाली पर उन्हें उनके घर लाने के लिए स्पेशल बसें चलाई गई थीं. इनमें से ज्यादातर बसें यात्रियों को लेकर वापस भी लौट गई हैं.
You may also like
मुस्लिम महिलाओं ने की राम की आरती, बोलीं- 'हम सब राम की संतान, नफरत का अंत इसी से होगा!'
बिहार चुनाव: आरजेडी-कांग्रेस के बीच इन सीटों पर भी होगा मुक़ाबला, दोनों ने उतारे उम्मीदवार
दीपावली पर्व भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की अनुपम धरोहर: ठाकुर रामवीर सिंह
श्रीकृष्ण के पराक्रम से बचा था महिलाओं का अस्तित्व : रमेश आर्य
पटाखों की खरीदारी के बीच 'जिम्मेदारी' की बात, 10वीं की छात्रा ने दिया 'सुरक्षित और हरित' दीपावली का संदेश