बेगूसराया। बिहार के बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जबरिया शादी के बाद दुल्हन नीलू कुमारी अपने पिता उमेश यादव, भाई राजेश यादव के साथ पति हिमांशु यादव के घर पहुंची थी. लेकिन हिमांशु ने नीलू को अपने साथ रखने से मना कर दिया. इस बाद इनके बीच विवाद बढ़ गया और गुस्साए हिमांशु ने तीनों को गोली मार दी.
ट्रिपल मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने दो आरोपी अभिषेक कुमार यादव और जुबैश यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि यह वारदात शनिवार शाम की है. उमेश यादव अपने बेटे और बेटी नीलू को लेकर नीलू की ससुराल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए और हाथापाई होने लगी.
पकड़ुौआ शादी के कारण हुआ ट्रिपल मर्डर
गांव के मुखिया सुबोध कुमार यादव ने बताया कि यह पकड़ुौआ शादी (जबरन शादी) का मामला है, जिसमें लड़कों को किडनैप कर लिया जाता है और उनकी इच्छा के खिलाफ उनकी शादी करा दी जाती है. यही वजह है कि नीलू कुमारी के ससुराल वाले शादी के दो साल बाद भी उसे अपने घर नहीं ले जा रहे थे.
You may also like
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा
दोस्ती जारी रहेगी : पुतिन ने रूस में सैनिकों की तैनाती के लिए किम जोंग उन को कहा 'शुक्रिया'
29 अप्रैल से शुरू होगा अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट, बांग्लादेश एयरफोर्स की टीम भी लेगी हिस्सा
Oppo Reno 14 Camera Design and Button Layout Leaked: iPhone-Inspired Look Revealed
'ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट गंभीर विषय', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस