गेहूं की खेती में नीलगाय समेत कई जानवर झुंड बनाकर खेतों घुस जाते है जिससे फसल को बहुत नुकसान पहुंचता है इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने का जुगाड़Agriculture tips-गेहूं की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसान कड़ी मेहनत करते है लेकिन अक्सर गेहूं के खेत में नीलगाय समेत कई जानवर घुस जाते है और फसल को चट से साफ कर जाते है। जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान होता है। कुछ लोग नीलगाय को फसल से दूर रखने के लिए मार्केट से महंगी रासायनिक दवाई और तरह-तरह की चीजें खरीदते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नीलगाय को गेहूं के खेत से कोसों दूर रखती है ये चीज नीलगाय ही नहीं और भी कई जंगली जानवरों को गेहूं की फसल के आस पास नहीं भटकने देती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

हम आपको गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने के लिए अंडे और डिटर्जेंट पाउडर से तरह तैयार घोल के बारे में बता रहे है। इन दोनों चीजों से बने घोल को गेहूं की फसल पर छिड़काव करने से नीलगाय फसल के आस-पास भी नहीं आती है क्योकि इस घोल की गंध से नीलगाय और कई जंगली जानवर दूर भागते हैं। आपको बता दें अंडों में से एक विशेष प्रकार की गंध निकलती है। इस गंध की वजह से नीलगाय खेत में नहीं आती है।
कैसे करें उपयोगगेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने के लिए अंडे और डिटर्जेंट पाउडर से तरह तैयार घोल का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 10 से 15 अंडे और 50 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर लेना है और अंडों को फोड़कर 25 लीटर पानी में मिला देना है और साथ में डिटर्जेंट पाउडर को भी डालकर अच्छे से मिला लेना है। फिर इस घोल को गेहूं की फसल पर छिड़काव करना है ऐसा करने से नीलगाय इस घोल की गंध से दूर रहेगी और खेत के आस पास भी नहीं आएगी।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे इस परिवार के दस लोग, वो क़दम जिससे बची जान
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें