पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सेना ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। बुधवार को उरी में सेना ने दो आतंकवादियों को ढ़ेर करने के बाद आज उधमपुर जिले में सुबह से मुठभेड़ की खबर है। उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही ।मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सेना और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है,और पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।
एक जवान शहीदमुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है, जिसकी सेना ने भी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आतंकियों का यह समूह संभवतः उन्हीं घुसपैठियों में शामिल है जो हाल ही में हीरानगर सेक्टर से भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। जानकारी के अनुसार, इस समूह की पहली झलक 23 मार्च को सानियाल गांव के पास डोलका जंगल में एक स्थानीय दंपति की जागरूकता के चलते मिली थी। इसके बाद 27 मार्च को कठुआ जिले के जाखोले गांव के निकट सूफैन जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।
बांदीपोरा में ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तारजम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग सुरक्षा बलों और बाहरी लोगों पर हमले की फिराक में थे। इस खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। जिले के अलग-अलग हिस्सों में घेराबंदी और नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा गया है। तलाशी में इनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
Also Read:
You may also like
हमीरपुर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ज्वार भरा आक्रोश
एसआरएच के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सीएसके
कृषि-बागवानी के सुदृढ़ीकरण पर दो हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार : सुक्खू
पुलवामा घटना शर्मनाक, दिया जाए मुहतोड़ जवाब
बेटियां पूरे मनोयोग से प्रेक्टिस कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें : मंत्री मदन दिलावर