आधी रात का वक्त था. एक युवक छिपते-छिपाते एक घर में दाखिल हुआ. तभी बत्ती जली और घर के लोग जाग गए. युवक को देखते ही चिल्लाए- चोर-चोर. बस फिर क्या था. उसकी पिटाई कर डाली. युवक कहने लगा- प्लीज एक बार मेरी बात तो सुन लो. फिर उसने अपने बारे में ऐसी चीज बताई कि परिवार ने अगली सुबह की उसे अपना दामाद बना लिया. अब इस शादी की हर कहीं चर्चा हो रही है. घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर की है.
दरअसल, जिस घर पर युवक दाखिल हुआ था, वहां उसकी गर्लफ्रेंड रहती थी. वो आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने ही पहुंचा था. मगर किस्मत खराब थी. गर्लफ्रेंड के घर वालों ने उसे चोर समझकर पीट डाला. बाद में जब लड़के ने असलियत बताई तो अगले दिन परिवार ने अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी.
चोर समझकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, अजब-गजब ये मामला जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव का है. सोमवार की रात, खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने के लिए चुपके से उसके घर में घुस गया. रात के अंधेरे में विकास को घर में घुसते देख किसी ने देख लिया. चोर समझकर उसने शोर मचा दिया. घर के लोग भी जागे फिर सभी ने मिलकर विकास को पकड़ लिया और पिटाई भी कर डाली.
शादी की हो रही चर्चा
पकड़े जाने के बाद जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसकी पहचान विकास पासवान के रूप में हुई. युवक ने बताया कि वह चोर नहीं है और अपनी प्रेमिका से मिलने आया है. उसने प्रेमिका का नाम रूबी बताया. यह बात रूबी से कंफर्म की गई कि क्या सच में दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस पर रूबी ने हामी भर दी और साथ रहने की बात कही. फिर अगली ही सुबह दोनों की शादी करवा दी. अब इस शादी की हर कहीं चर्चा हो रही है.
You may also like
बैंक ने रिजेक्ट कर दी होम लोन की एप्लीकेशन? बिना परेशान हुए बस कर लें ये 5 काम, बैंक भी हो जाएंगे राजी
Health Tips- शरीर के इन अंगों में जमता हैं कोलेस्ट्रॉल, सावधान रहें
सूर्या का स्वैग, हार्दिक का ऐटिटूड भरा स्टाइल, दुबई से यूं लौटे भारत के चैंपियन, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम
"Stock Market Update" हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार
दशहरे से पहले ₹1,200 महंगा हुआ सोना, 14 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन! कितना पहुंच गया रेट?