Village sarpanch and secretary cheated while talking on the phone: धमतरी । लोगों को फोन लगा कर खाते का गोपनीय कोड पूछ कर रकम पार कर देना अब ऑनलाइन ठगी का ये पैंतरा पुराना हो चुका है। सातिर ठगों ने अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। धमतरी जिले में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां जालसाल शिकायत के नाम पर पंचायत सचिव और सरपंचो को कार्रवाई का डर दिखाकर पैसो की मांग कर रहे हैं।
कलेक्टर बताकर लूटे पैसे बता दे कि कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने अपने जाल में फंसा कर 20 हज़ार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। दरअसल हाल में धमतरी में नए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पद सम्हाला है। ठगों ने सचिव और सरपंच को फोन लगा कर खुद को कलेक्टर ऋतू राज रघुवंशी बताया। पंचायत के फ़ाइल और कामकाज में गड़बड़ी की बात की। फिर जनता से मिली शिकायत का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही।
सावधान रहने की अपील Village sarpanch and secretary cheated while talking on the phone: इसके बाद ठग ने कार्रवाई रोकने के नाम पर फौरन रकम की मांग की। डरे सहमे सचिव और सरपंच ने तुरंत ही बताए गए अकाउंट नम्बर पर 20 हज़ार डाल दिये। बाद में जब दोनों को ठगे जाने का पता चला तब पूरे मामले की जानकारी पंचायत विभाग को दी गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन जालसाजो से सावधान रहने की अपील लोगो से कर रही है।
You may also like
प्रेग्नेंट होने के बाद भी प्रेमिका के कई लोगों के साथ था संबंध, प्रेमी ने बेवफाई का लिया ऐसा बदला
दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, 28 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, पुलिस की तलाश जारी
संजीव मुखिया कैसे बना पेपर लीक का मास्टरमाइंड? NEET, BPSC समेत देशभर की कई परीक्षाओं में कर चुका है खेल….
CIBIL Score Rule : आपका सिबिल स्कोर 700+ है? तो समझिए, आपको मिलेंगे ये 5 ज़बरदस्त फायदे!
Gardening tips: कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, बस पौधे में 1 चम्मच डालें ये खाद अनगिनत फूलों की होगी बौछार, जाने नाम ⤙