Next Story
Newszop

AI के गॉडफादर का बड़ा अलर्ट! कहा अब केवल एक ही चीज हमें बचा सकती है

Send Push

गूगल के पूर्व अधिकारी ज्योफ्री हिंटन, जिन्हें Godfather of AI कहा जाता है, का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य में इंसानियत को खत्म भी कर सकता है. उनका मानना है कि टेक्नोलॉजी बनाने वाले लोग (जिन्हें वे टेक ब्रोज़ कहते हैं) गलत दिशा में काम कर रहे हैं.

नोबेल पुरस्कार विजेता इस कंप्यूटर वैज्ञानिक ने CNN से बातचीत में कहा कि 10 से 20% संभावना है कि AI इंसानों को मिटा देगा. साथ ही, उन्होंने इस पर भी शक जताया कि कंपनियां जैसे इंसानों को AI से ऊपर बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं, वह कारगर होगी. लास वेगास में हुई Ai4 इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस में हिंटन ने कहा यह तरीका काम नहीं करेगा. AI इंसानों से कहीं ज्यादा स्मार्ट होंगे. उनके पास इस कंट्रोल को तोड़ने के कई तरीके होंगे.

इंसान को कंट्रोल कर सकता है AI

हिंटन ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में AI इंसानों को उतनी ही आसानी से कंट्रोल कर सकता है, जैसे कोई बड़ा इंसान 3 साल के बच्चे को टॉफी देकर मना ले. इस खतरे से निपटने के लिए उन्होंने एक अनोखा हल सुझाया AI मॉडलों में मातृत्व भावना (maternal instincts) डाली जाए, ताकि यह टेक्नोलॉजी इंसानों से ज्यादा ताकतवर बनने के बाद भी लोगों की सच में परवाह करे.

हिंटन ने कहा, स्मार्ट AI जल्दी ही दो लक्ष्य तय कर लेगा. पहला जिंदा रहना और दूसरा ज्यादा कंट्रोल पाना. उन्होंने आगे कहा, इस बात की पूरी संभावना है कि कोई भी एजेंटिक (agentic) AI जिंदा रहने की कोशिश जरूर करेगा.

AI के खतरे पर हिंटन का कहना

CNN से बातचीत में उन्होंने कहा ज्यादातर AI विशेषज्ञ मानते हैं कि अगले 5 से 20 साल में हम ऐसे AI बना लेंगे जो इंसानों से ज्यादा स्मार्ट होंगे. और जब ऐसा होगा, तो वे हमसे कहीं ज्यादा स्मार्ट बन जाएंगे. और दुनिया में बहुत ही कम उदाहरण हैं जहां ज्यादा स्मार्ट चीज़ को कम स्मार्ट चीज़ कंट्रोल कर पाई हो.

उन्होंने आगे कहा असल में हमारे पास सिर्फ एक उदाहरण है मां अपने बच्चे से कंट्रोल होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इवोल्यूशन ने मां में मातृत्व की भावना डाली है. अगर हम इन नई एलियन जैसी टेक्नोलॉजी में कुछ ऐसा नहीं डालेंगे, तो हमारी कहानी खत्म हो जाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now