Himachali Khabar
मौसम में आज बुधवार यानि 7 मई 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में चलीं तेज हवाओं और बरसात के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 से 34 डिग्री और 23 से 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 7 मई तक मौसम इसी तरह का रहेगा। हवा की स्पीड 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा होने लगेगी। इस बीच बहुत हल्की से लेकर हल्की बरसात हो सकती है, बादल भी गरजेंगे और बिजली भी कड़केगी। 9 और 10 मई को हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। तापमान अधिकतम 35-37 और न्यूनतम 25-17 डिग्री सेल्सियस जा सकता है, मगर गर्मी ज्यादा नहीं होगी।
4-5 दिनों तक बरसात की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान और गुजरात में 7 मई को तेज बरसात के साथ-साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बरसात एवं आंधी का दौर अगले 4-5 दिन जारी रहने की उम्मीद है। इसी तरह राज्य के दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बरसात और आंधी का दौर जारी रहने की उम्मीद है। आंधी-बरसात में 12-13 मई से कमी आने के साथ तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
ReplyForward Add reaction |
You may also like
73 साल की महिला ने अखबार में दिया शादी का विज्ञापन, बताया उसे कैसा दूल्हा चाहिए। ˠ
खुद को कुंवारी' बताने के लिए यहां खुलेआम हो रही थी वर्जिनिटी सर्जरी', अब चला सरकार का डंडा ˠ
गर्लफ्रेंड बनने से किया मना तो गुस्सा गया शख्स, ठोक दिया 24 करोड़ का मुकदमा! “ ˛
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… “ ˛
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगीˌ “ ˛