कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गायों के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां सैयद नसरू नाम के एक शख्स ने तीन गायों के थन को काट दिया है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चामराजपेट इलाके में तीन गायों के थन को आंशिक रूप से काट दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चामराजपेट इलाके से इस हैवानियत के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले 30 वर्षीय सैयद नसरू के रूप में हुई है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।
दरअसल, कॉटनपेट पुलिस स्टेशन की सीमा के विनायक नगर से सूचना मिली थी कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात कुछ बदमाशों ने तीन गायों के थन को आंशिक रूप से काट दिया था। पुलिस नेइस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस की धारा 325 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और अपनी जांच को शुरू किया। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले नसरू नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद सैयद नसरू को गिरफ्तार किया है।
गायों के साथ हैवानियत की इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और भाजपा ने भी अपराधियों को तुरंत पकड़ने की चेतावनी जारी की। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी.दयानंद को इस मामले को सुलझाने का निर्देश दिया था।
पुलिस ने कहा है कि सैयद नसरू ने नशे की हालत में गायों के साथ ये कुकृत्य किया था। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जानकारी के मुताबिक, आरोपी वहीं घटनास्थल से 50 मीटर दूर प्लास्टिक एवं कपड़े के थैले की सिलाई की दुकान में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, ये स्पष्ट किया गया है कि इस घटना में कोई और शामिल नहीं है।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
आधार कार्ड इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होगी 3 साल की जेल और भारी जुर्माना!
'ट्रंप की मध्यस्थता' पर कपिल सिब्बल को ऐतराज, विशेष संसद सत्र बुलाने की उठाई मांग
मदर्स डे: संजय से सोनाली तक, बोले सितारे- 'ममता की छांव में जो सुख, वो राजमहलों में कहां'
बुरे समय से छूटा पीछा इन 3 राशियों के जीवन में आएँगी ढेरो खुशियाँ, व्यापार में होगा भारी धन लाभ
कहीं आपके Aadhar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? अब सिर्फ में करें मालूम ˠ