New Delhi, 30 सितंबर . दिल्ली से 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने Tuesday को दुनिया से अलविदा कह दिया. भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार विजय कुमार मल्होत्रा अपनी मजबूत छवि के लिए जाने जाते थे. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब 2004 के आम चुनाव हुए तो कांग्रेस के हाथों से दिल्ली की एक Lok Sabha सीट बचाने वाले वह अकेले भाजपा उम्मीदवार थे.
उस चुनाव में दिल्ली की सात Lok Sabha सीटों में से 6 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. अपनी बेदाग छवि से विजय कुमार मल्होत्रा ने दिल्ली की जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी.
उनकी मजबूत शख्सियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने मनमोहन सिंह को Prime Minister बनने से पहले 1999 के आम चुनाव में भारी अंतर से हराया था. भारतीय राजनीति के प्रमुख चेहरों में शामिल विजय कुमार मल्होत्रा 9वीं और 14वीं Lok Sabha में दिल्ली सदर और दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया.
82 साल की उम्र में भी Narendra Modi Government द्वारा कोई पद न दिए जाने के बावजूद वीके मल्होत्रा ने दिल्ली के लिए भाजपा के चुनाव अभियान अध्यक्ष बनने की पेशकश की और सभी 7 सीटें दिलाकर भाजपा को शानदार जीत दिलाई. राजनीति के अलावा मल्होत्रा 44 वर्षों से राष्ट्रीय खेल महासंघों के महासंगठन और भारतीय तीरंदाजी संघ से भी जुड़े रहे.
जब 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अनुबंध देने में अनियमितताओं के आरोप में सीबीआई ने सुरेश कलमाड़ी को गिरफ्तार किया, उस समय मल्होत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष थे.
अक्टूबर 2015 में उन्हें अखिल भारतीय खेल परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. विजय कुमार मल्होत्रा का जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर में हुआ था, जबकि मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को गाह गांव में हुआ था. आजादी के बाद ये दोनों ही जगह Pakistan का हिस्सा बन गईं.
विजय कुमार मल्होत्रा के पिता डॉ. खजान चंद मल्होत्रा प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य थे, जबकि मां सुशीला देवी आर्य समाज की कार्यकर्ता थीं. विजय कुमार मल्होत्रा मल्होत्रा में बचपन से ही गणित में गहरी रुचि थी, जिसकी बदौलत स्कूल में दो बार उन्हें प्रमोट किया गया और इस तरह उन्होंने मात्र 18 साल में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली.
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की. हिंदी में एम.ए के बाद उन्होंने कवि सोहन लाल द्विवेदी की कविताओं पर पीएचडी की 1947 में जब Pakistan ने जम्मू-कश्मीर पर हमला किया तो वे वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक के रूप में सक्रिय रहे.
वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और हंसराज कॉलेज में छात्र राजनीति से जुड़ गए. 1951 में दिल्ली जनसंघ की स्थापना के समय वे इसके पहले सचिव बने और यहीं से उनकी Political यात्रा की शुरुआत हुई. राजनीति में आने से पहले विजय कुमार मल्होत्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज में 35 साल तक हिंदी के प्रोफेसर रहे.
–
वीसी
You may also like
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया
मप्र शासन और वर्ल्ड बॉयोगैस एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू
मप्र में 42 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 12 जिलों के कलेक्टर बदले
जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर बंदी ने किया हमला