कोलकाता, 01 अक्टूबर . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने महानवमी के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश के साथ एक नया गीत साझा किया है. खास बात यह है कि इस गीत के बोल और धुन खुद Chief Minister ने तैयार किए हैं. गीत को प्रसिद्ध गायिका इमन चक्रवर्ती ने अपनी आवाज दी है.
ममता बनर्जी ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अगर होता एक छोटा सा बगीचा, तो मैं हर दिन एक कली बनकर खिलती.
इसके साथ ही उन्होंने सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपना नया गीत जारी किया.
ममता बनर्जी इससे पहले भी कविता लेखन और गीत रचना के जरिए अपनी सृजनात्मक पहचान दिखा चुकी हैं. दुर्गा पूजा की शुरुआत और षष्टि के दिन भी उन्होंने दो अलग-अलग गीत शेयर किए थे. और अब इस पूजा में उनका यह तीसरा गीत है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है.
/ ओम पराशर
You may also like
कबाड़े की दुकान में लगी भीषण आग, पड़ोस के मकान और दुकान भी चपेट में आए
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच