Mumbai , 26 अक्टूबर . लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत Saturday को नहाय-खाय से हो चुकी है. Sunday को भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress काजल राघवानी और Actor अरविंद अकेला कल्लू ने प्रशंसकों को छठ की शुभकामनाएं दीं.
Actor अरविंद अकेला कल्लू ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे बैठे नजर आ रहे हैं और उनकी मां चूल्हे पर खीर बना रही हैं. Actor ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “माई हमार छठ करतिया कृपा बनवले रहिह ऐ मैया…जय छठी मैया.”
वहीं, Actress काजल राघवानी ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे पारंपरिक परिधान में मंदिर के सामने बैठी दिख रही हैं. Actress ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “आप सभी को छठ के इस महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय छठी मईया सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें, सबको स्वस्थ रखें और हमेशा खुश रखें. जय छठी मइयां.”
बात करें अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी की, तो दोनों जल्द ही भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम विवाह’ में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं, जबकि रोशन सिंह इसके निर्माता हैं. वहीं, शर्मिला आर. सिंह इस प्रोजेक्ट की सह-निर्माता हैं.
इससे पहले Actress ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया था, जिसमें वे और Actor नवविवाहित जोड़े के रूप में नजर आ रहे थे. यह जोड़ी पहले भी फिल्म ‘प्रतिबंध’ में एकसाथ काम कर चुकी है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, रामू साजन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रीना सिद्दीकी, धीरेंद्र धर्मा, दीपिका सिंह, सपना यादव, सुप्रिया, सबनम, सन्नी, धर्मेंद्र, अंकिता, मुस्कान और आशीष यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक शानदार अनुभव लेकर आएगी.
काजल की कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, तो कुछ रिलीज के लिए लाइन में लगी हैं. उनकी हालिया वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फिल्म बड़की दीदी-2 है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म को आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किया गया.
–
एनएस/एएस
You may also like

उदयपुर में फैक्ट्री से निकला विवाद: पीने के पानी से युवती की मौत, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

अंता उपचुनाव, निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

SIR Of Voters In These States First: देशव्यापी एसआईआर के शेड्यूल का आज एलान करने वाला है चुनाव आयोग, जानिए किन राज्यों में पहले होगा वोटरों का पुनरीक्षण

पापा से कहती थी कॉल सेंटर में है जॉब, हर रात` 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश — रास्ते में अवैध शराब की दुकान पर लाइसेंस निलंबित करने के आदेश




