New Delhi, 11 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेटर विजय मर्चेंट को तकनीकी रूप से सबसे निपुण बल्लेबाजों में गिना जाता है, जो India के ‘डॉन ब्रैडमैन’ कहलाए. न सिर्फ भारतीय, बल्कि विदेशी भी इस खिलाड़ी की तकनीक के कायल थे.
12 अक्टूबर 1911 को Mumbai में जन्मे विजय माधवजी मर्चेंट एक व्यापारी परिवार से थे. पिता की कई फैक्ट्रियां थीं.
यूं, तो बचपन में उनका नाम ‘विजय ठाकरसे’ था, लेकिन जब एक इंग्लिश टीचर ने उनसे पिता के काम को लेकर पूछा, तो विजय ने बताया कि वह ‘मर्चेंट’ हैं. ऐसे में टीचर नाम और प्रोफेशन को लेकर भ्रम में पड़ गईं. गलतफहमी की वजह से विजय ठाकरसे को ‘विजय मर्चेंट’ नाम मिल गया.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते विजय मर्चेंट को करीब तीन वर्ष बाद ही टेस्ट टीम में मौका मिल गया. उस वक्त विजय महज 22 वर्ष के थे.
हालांकि, विजय मर्चेंट India के पहले इंटरनेशनल टेस्ट मैच के सदस्य बन सकते थे, लेकिन देशभक्ति की भावना और महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने उस मैच को खेलने से इनकार कर दिया.
उस समय इंग्लैंड की टीम India दौरे पर आ रही थी. मर्चेंट को टीम में चुन लिया गया, लेकिन महात्मा गांधी समेत कई स्वतंत्रता सेनानी उस वक्त जेल में थे. इसके विरोध में मर्चेंट ने मैच खेलने से इनकार कर दिया.
दिसंबर 1933 में मर्चेंट ने आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ Mumbai में पहला टेस्ट खेला, क्योंकि तब तक स्वतंत्रता आंदोलन के सभी बड़े नेता जेल से रिहा किए जा चुके थे. विजय मर्चेंट ने अपने पहले ही मैच में 23 और 30 रन की पारी खेली.
विजय मर्चेंट का क्रिकेट करियर करीब 18 साल का रहा, लेकिन इस बीच करीब 10 वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध की भेंट चढ़ गए. ऐसे में मर्चेंट अपने करियर में सिर्फ 10 ही टेस्ट खेल सके, जिसमें 47.72 की औसत के साथ 859 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और इतने ही अर्धशतक देखने को मिले.
‘लेट कट’ और ‘हुक्स’ के महारथी विजय मर्चेंट ने अपने बल्लेबाजी के अंदाज से ही फैंस को दीवाना बना रखा था. वह बेहद आराम से पांव निकालकर ड्राइव लगाते.
अंग्रेज खिलाड़ी विजय मर्चेंट से इतना प्रभावित थे कि सीबी फ्रे ने कह दिया, “चलो हम विजय मर्चेंट को रंग देते हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले चलते हैं, ताकि वह हमारी तरफ से ओपनिंग कर सकें.”
घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक एवरेज के मामले में मर्चेंट आज भी दूसरे स्थान पर हैं. विजय मर्चेंट ने 150 फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 234 पारियों में 71.64 की औसत के साथ 13,470 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 52 अर्धशतक निकले.
इस लिस्ट में मर्चेंट से आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही हैं, जिन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 338 पारियों में 95.14 की औसत के साथ 28,067 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 117 शतक और 69 अर्धशतक लगाए.
विजय मर्चेंट ने अपने करियर के अंतिम दो टेस्ट मुकाबलों में शतक जमाए. उन्होंने अगस्त 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ 128 रन बनाए, जबकि नवंबर 1951 में इंग्लैंड के विरुद्ध दिल्ली में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 154 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर India यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था. इसी साल कंधे में चोट के चलते मर्चेंट ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
इस बल्लेबाज ने India की युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है. क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते साल 1937 में विजय मर्चेंट को ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से नवाजा गया. 27 अक्टूबर 1987 को 76 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के चलते विजय मर्चेंट ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए