बीजिंग, 11 अक्टूबर . सीपीसी केंद्रीय समिति के Political ब्यूरो के सदस्य एवं राज्य परिषद के उप-Prime Minister हे लिफ़ेंग ने 10 अक्टूबर की दोपहर को अमेरिका की एबॉट लेबोरेटरीज़, ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी और दक्षिण कोरिया के एसके ग्रुप जैसी विश्वप्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों से भेंट की. इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक और चीनी आर्थिक स्थिति के साथ-साथ चीन में निवेश विस्तार के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
हे लिफ़ेंग ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा मज़बूत और स्थिर है. इसमें अनेक अंतर्निहित लाभ, सशक्त लचीलापन और विशाल विकास संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक दृष्टि से चीन के स्थिर विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियां और सकारात्मक बुनियादी रुझान अपरिवर्तित हैं. चीन उच्च स्तर के खुलेपन को बनाए रखते हुए, वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहा है.
उन्होंने कहा कि चीन बहुराष्ट्रीय कंपनियों का देश में निवेश बढ़ाने, आपसी सहयोग को गहरा करने और विकास के अवसरों को साझा करने का हार्दिक स्वागत करता है.
बैठक में शामिल बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों ने चीन की अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे चीनी बाज़ार में अपनी उपस्थिति को और मज़बूत करेंगे एवं चीन के साथ सहयोग को नए क्षेत्रों तक विस्तारित करेंगे.
(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे अक्षय कुमार, हर्ष सांधवी ने की अभिनेता की तारीफ
बांका: विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा- जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा
केरल : स्वप्ना सुरेश ने पिनाराई विजयन के बेटे को ईडी समन पर सवाल उठाया
मुसलमानों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित करने का किया जा रहा प्रयासः अख्तरुल ईमान
अलवर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर सेना की गोपनीय जानकारी कर रहा था लीक