बीजिंग, 7 नवंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ शीर्षक सिलसिलेवार कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम पूरी तरह से दिखाता है कि चीन के विशाल बाजार में अवसर हमेशा से मौजूद हैं और दुनिया के लिए चीन का द्वार और अधिक व्यापक रूप से खुलेगा. चीन अवसर साझा करने और समान विकास करने में विभिन्न देशों का स्वागत करता है.
ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम में सक्रियता से आयात का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन, जानिए कितने तक का कर्ज ले सकते हैं आप?

बिहार को फिर चाहिए सुशासन और विकास: दिलीप जायसवाल

प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना आम लोगों के लिए ट्रॉमा... सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

डूरंड लाइन के पार अपनी जमीन को लेने का समय आया... तालिबान ने बताया 'ग्रेटर अफगानिस्तान' का प्लान, बंटेगा पाकिस्तान?

12 बजे के बाद क्यों हो रहे भयानक हादसे, सच्चाई हिला देगी…66 लोगों की हुई मौत!




