अमृतसर, 6 मई . पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन अपने तीसरे महीने में प्रवेश कर गया है. इसी अभियान के तहत स्पेशल डीजीपी शशि प्रभा देवी मंगलवार को अमृतसर के डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंचीं, जहां उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और इससे दूर रहने की अपील की.
डीजीपी (स्पेशल) प्रभा देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक बहुत ही घातक आदत है और युवाओं को इसकी चपेट में आने से रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने उन बच्चों से भी अपील की जो पहले से नशे के संपर्क में आ चुके हैं कि वे इसे छोड़कर एक बेहतर जीवन की ओर कदम बढ़ाएं.
उन्होंने बताया कि आम लोगों का सहयोग पुलिस को लगातार मिल रहा है और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई कार्रवाइयां की जा रही हैं.
इसके साथ ही प्रभा देवी ने मॉक ड्रिल को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को देशभर में आयोजित की जा रही मॉक ड्रिल के तहत पंजाब के कई जिलों में भी अभ्यास किया जाएगा. इसके लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
डीजीपी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और रोजमर्रा के कामकाज सामान्य रूप से जारी रखें.
बता दें कि पंजाब में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के तहत कई ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया है और उन पर सख्त कार्रवाई की गई है. इसके तहत कुछ तस्करों के घर भी तोड़े गए हैं, ताकि भविष्य में तस्करी करने से पहले सोचना पड़े.
भगवंत मान सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पंजाब में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को जेल में डाला जाएगा. अब तक सैकड़ों तस्करों को जेल भेजा जा चुका है.
पंजाब पुलिस रोजाना किसी न किसी जगह पर नशे के खिलाफ छापेमारी कर रही है और तस्करों को जेल में डाल रही है.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तानी बोलकर कर दी खूब पिटाई, बाद में पीड़ित ने कर ली आत्महत्या...
IPL 2025: वर्षा बाधित मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया
Met Gala 2025 में Patrick Schwarzenegger और Miley Cyrus का अजीब मुठभेड़
केरल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दामाद का ससुर की संपत्ति पर अधिकार नहीं
Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए बल्ले बल्ले सरकार ने दी खुशखबरी मिलेगा और लाभ ˠ