New Delhi, 7 अक्टूबर . एशिया कप 2025 में चमक बिखेरने वाले अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को आईसीसी ‘पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित किया गया है. इसमें सितंबर माह में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी शामिल हैं.
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान शानदार फॉर्म दिखाई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 टी20 मुकाबलों में 314 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक ने तीन अर्द्धशतकीय पारियां भी खेलीं. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.
अभिषेक 931 अंकों के साथ पुरुषों के टी20 इतिहास में अब तक की सर्वोच्च बल्लेबाजी रेटिंग भी हासिल कर चुके हैं.
वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में 6.27 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इस दौरान उनके बल्ले से 32 चौके और 19 छक्के देखने को मिले.
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के विरुद्ध 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि Pakistan के खिलाफ फाइनल मैच में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
India ने एशिया कप 2025 के फाइनल में Pakistan को 5 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. India ने इस टूर्नामेंट में Pakistan को 3 बार हराया. इस पूरे टूर्नामेंट में India अजेय रहा.
जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट पूरे सितंबर में शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने नौ टी20 मुकाबलों में 55.22 की औसत के साथ 497 रन जुटाए.
श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ सीरीज में शीर्ष पर रहने के बाद, उन्होंने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल में भी फॉर्म बरकरार रखी और अपनी पहली तीन पारियों में 72, 65 और 111 रन बनाए. बेनेट ने जिम्बाब्वे को 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
–
आरएसजी
You may also like
IND vs AUS: मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ... नहीं रही कप्तानी, फिर भी रोहित शर्मा का जुनून देखिए
मिर्जापुर' की 'सलोनी भाभी' को टाइट ड्रेस में देख लगेगा झटका, हुस्न दिखा गईं 37 साल की नेहा, ग्लैमर पर फिसला जिया
कोरिया: राज्यपाल रमेन डेका ने विकास योजनाओं की समीक्षा कर दिए फील्ड निरीक्षण के निर्देश
कोरिया: राज्यपाल डेका ने किया पीनट बटर हनी फ्लेवर्ड उत्पाद का विमोचन
अकेलें आएं, कोई दूसरा न हो... रामपुर मिलने आ रहे अखिलेश लेकिन मुलाकात से पहले आजम खान ने रख दी यह शर्त