New Delhi, 30 सितंबर . लड़कियों के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद से दिल्ली Police की पूछताछ जारी है. Police जांच में बाबा के मोबाइल फोन से लड़कियों की कई ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जो चोरी-छिपे खींची गई लगती हैं.
सारी तस्वीरें लड़कियों की जानकारी के बिना ली गई थीं. इसके अलावा, बाबा चैतन्यानंद की चैट भी फोन से बरामद हुई है, जिसमें वह फरारी के दौरान भी लड़कियों से बातचीत करता नजर आ रहा है.
दिल्ली Police ने बताया कि बाबा ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़कियों से बातचीत की. खासतौर पर एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनाने का वादा कर उन्हें फंसाया गया. आरोपी बाबा ने अपने ऑफिस को स्वीट रूम की तरह सजाया था, जहां लड़कियों को टॉर्चर और छेड़खानी का शिकार होना पड़ा. बाबा योग करती लड़कियों को वीडियो और फोटो सेंड करने के लिए बोलता था. लड़कियों को लुभाने के लिए ज्वेलरी गिफ्ट देता था.
चैतन्यानंद पर तीन लड़कियों ने आरोप लगाया था. Police उन तीनों लड़कियों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, तीनों आपस में बहन लगती हैं.
मोबाइल फोन की जांच में मिली चैट से पता चला है कि बीते Thursday और Friday को भी बाबा लड़कियों से संपर्क में था. आरोपी ने धमकी देने के लिए Supreme court के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के नाम का भी इस्तेमाल किया. जब Police की गिरफ्त से बाबा फरार था, तब वह लंदन के एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.
Police मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों महिलाओं से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे पूरी गुत्थी सुलझाई जा सके.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 सितंबर को चैतन्यानंद को 5 दिन की Police हिरासत में भेज दिया था.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
चोर मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी अब भी दबाकर बैठा है , BCCI अधिकारियों ने ACC मीटिंग से किया वॉक आउट
उत्तरकाशी में 10 दिन बाद मिला राजीव प्रताप का शव, एसपी ने बताई मौत की वजह
तमिलनाडु : दिशा समिति बैठक में सांसद सी.एन. अन्नादुरई ने योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन की हिदायत दी
'मेरा देश पहले : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' का भव्य प्रदर्शन, पीएम मोदी के जीवन और योगदान की दिव्य प्रस्तुति
Hyundai Verna नए अवतार में होगी लॉन्च, अब ये होगा बदलाव, जानें कब देगी दस्तक