New Delhi, 11 अगस्त . चुनाव आयोग ने Monday को फैक्ट चेक के जरिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘गलत’ करार दिया.
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र को मजबूत बनाती है. उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के मसौदे के प्रकाशन से पहले, प्रकाशन के समय और प्रकाशन के बाद राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठकों का विवरण साझा करते हुए, इस प्रक्रिया में सर्वोच्च पारदर्शिता बनाए रखने का दावा किया.
चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के वास्तविक आदेश को फिर से जारी किया और कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी दलों सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रशंसापत्र वाले वीडियो के लिंक भी जारी किए.
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि लोकतंत्र विरोधी हो चुकी चुनाव आयोग के बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बहाने गरीब, वंचित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्गों के मताधिकार से खिलवाड़ के षड्यंत्र के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल समेत इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के सदस्यों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च करने के दौरान अपनी गिरफ्तारी दी और देशवासियों के समक्ष गरीब मतदाता विरोधी भाजपा की चाल को उजागर किया.
वहीं, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भारत वोट चोरी के खिलाफ लड़ेगा.” विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए राहुल गांधी ने भी एक्स के जरिए सभी विपक्षी दलों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और दोहराया कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और मतदान के अधिकार की रक्षा के लिए है.
–
डीकेपी/डीएससी
You may also like
'पाद हस्तासन' करने से होता है कई समस्याओं का समाधान, महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी
रात को ले जा रहा था भगाकर जबˈ हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन
बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार युवा पादरी से असेंबलीज ऑफ गॉड ने दूरी बनाई
लगातार बारिश से बाजरे की बुवाई में देरी, किसानों की चिंता बढ़ी
18 मिनट में 14 करोड़ का सोना और लाखों की नकदी उड़ाई, MP के बैंक में फिल्मी अंदाज में लूटपाट