अगली ख़बर
Newszop

अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म 'डकैत' अगले साल होगी रिलीज

Send Push

Mumbai , 28 अक्टूबर . Bollywood स्टार्स अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. इस फिल्म में अनुराग कश्यप भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.

उन्होंने इस फिल्म का एक पोस्टर social media पर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. अनुराग कश्यप ने इसका एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अगले साल गुडी पड़वा और ईद के अवसर पर डकैत सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 19 मार्च को इस फिल्म को जरूर देखें.”

इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, अदिवी शेष, प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्कर जैसे कलाकार हैं. पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. यह वही फिल्म है, जिसका एक एक्शन सीन शूट करते हुए अदिवी शेष घायल हो गए थे, जिसके बाद इसकी शूटिंग कुछ दिनों के लिए रुक गई थी.

‘डकैत’ में एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है, जिसे उसकी प्रेमिका ने धोखा दिया. वह अब उससे बदला लेने की फिराक में है. फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगु में एक साथ की जा रही है. इसकी कहानी और पटकथा अदिवी शेष और शेनिल देव ने मिलकर लिखी है. इन दिनों इसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है.

इसके बाद Maharashtra में जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. इस फिल्म के डायरेक्टर शेनिल देव हैं. इसका निर्माण सुप्रिया यार्लागड्डा कर रही हैं. सुनील नारंग इसके सह-निर्माता हैं.

अदिवी शेष ने 2010 में रोमांटिक फिल्म ‘कर्मा’ के साथ Actor और निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की. वह ‘पंजा’, ‘बालुपु’ और ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘डोंगाटा’, ‘क्षणम’, ‘अमी थुमी’, ‘गुडाचारी’, ‘इवारु’, ‘मेजर’ और ‘हिट: द सेकेंड केस’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

‘डकैत’ फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी. यह बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से टकरा सकती है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे स्टार्स हैं. इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं है, पर बताया जा रहा है कि ‘लव एंड वॉर’ मार्च 2026 में ईद के अवसर पर रिलीज हो सकती है.

जेपी/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें