सूरत, 27 सितंबर . केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Saturday को सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने वहां चल रहे हाई-स्पीड रेल टर्नआउट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सूरत के सरोली में बुलेट ट्रेन परियोजना के कार्य का भी निरीक्षण किया.
Union Minister अश्विनी वैष्णव ने को बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत जो पहला सेक्शन खुलेगा, वह सूरत से बिलीमोरा तक खुलेगा. वह 50 किमी का सेक्शन है. सूरत स्टेशन का काम कंप्लीट हो गया है और फिनिशिंग का काम चल रहा है. ट्रैक लिंक के काम में भी प्रोग्रेस है.
उन्होंने बताया कि Saturday को पहला टर्नआउट लगाया है, जहां दो पटरियां जुड़ती या अलग होती हैं. 2027 में सूरत से बिलीमोरा सेक्शन शुरू करने की तैयारी है इस प्रोजेक्ट में गाड़ी औसत 320 किमी/घंटे और अधिकतम 350 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी.
हाई स्पीड होने के नाते बहुत सारी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. टर्न आउट का पूरा मूवमेंट इन रोलर बेरिंग्स पर होगा. कॉम्पोसिट्स स्लीपर्स हैं. पूरी नई टेक्नोलॉजी है, जिसमें फिक्स्ड की जगह मूविंग टर्न आउट है.
रेल मंत्री ने कहा कि यह वर्ल्ड की मोस्ट मॉडर्न टेक्नोलॉजी है. कई जगह एक्सपेंशन जॉइंट्स बने हैं. कई जगहों पर वेमपर्स लगे हैं, ताकि 320 किमी की स्पीड पर गाड़ी मूव करे तो उसके सारे वायब्रेशन को ऑब्सर्व कर सके. ऐसे कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस प्रोजेवत में किया गया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें नई सेवाओं, उधना स्टेशन के पुनर्विकास की प्रगति और देश के ड्रीम प्रोजेक्ट (बुलेट ट्रेन) के बारे में जानकारी शेयर की.
इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी ने Saturday को शुरू हो रही उधना-ब्रह्मपुर अमृत India एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान बच्चे खासे उत्साहित दिखे.
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
पंजाब-हरियाणा में विजयादशमी का उत्साह, जगह-जगह रावण दहन
राजस्थान: जयपुर के कई इलाकों में बारिश, शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा` बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके में हमला, दो लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला है
किसी के चेहरे की कॉपी करके आपत्तिजनक वीडियो बनाने का चलन, क्या इस क़ानून के ज़रिए किया जा सकता है बचाव