New Delhi, 16 जून . दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दिल्ली में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बढ़ने पर भाजपा Government की आलोचना की. उन्होंने एमसीडी की साप्ताहिक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को दिल्लीवासियों की सेहत की चिंता नहीं है. इन बीमारियों को रोकने के लिए ठोस कदम न उठाने के कारण मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में मलेरिया के मामलों ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, बीते हफ्ते 33 नए केस सामने आए हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि भाजपा Government को भी ‘आप’ Government की तरह जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर रोक लग सके. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से भाजपा की Government आई है, इन बीमारियों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. दूसरी तरफ, जब अरविंद केजरीवाल Chief Minister थे, तब हर Sunday सुबह 10 बजे 10 मिनट का जागरूकता अभियान चलता था, जिसका मकसद डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक करना था. इससे लोगों को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मौसम के बारे में पता चलता था और वे सतर्क रहते थे. उस समय लोग अपने घरों में पानी की जांच करते थे ताकि बीमारियां फैलने से रोकी जा सकें.
अंकुश नारंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी जून से कह रही है कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की साप्ताहिक रिपोर्ट जारी हो. अगर ये बीमारियां महामारी बन रही हैं, तो रोजाना रिपोर्ट आनी चाहिए. लेकिन, एमसीडी इन बीमारियों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही. उन्होंने कहा कि इन बीमारियों को रोकने के लिए जनता को जागरूक करना जरूरी है. जब तक लोग खुद अपने घर की छत, कूलर, टंकी और टायरों की जांच नहीं करेंगे, तब तक मच्छरों का लार्वा खत्म नहीं होगा. दवा का छिड़काव जरूरी है, लेकिन इसके लिए जनता का साथ लेना होगा.
नारंग ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से मलेरिया के मामले पिछले पांच सालों के सबसे ज्यादा हैं. इस हफ्ते कुल मामले 297 हो गए हैं, जबकि पिछले हफ्ते यह संख्या 264 थी, यानी 33 नए मामले बढ़े हैं. उन्होंने रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा हमेशा आंकड़े छिपाने की कोशिश करती है. सभी जगहों से सही आंकड़े इकट्ठा नहीं किए जाते. इस बार मई-जून से ही फॉगिंग शुरू करनी पड़ी, जबकि पहले यह सितंबर, अक्टूबर या नवंबर में होती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
अंकुश नारंग ने अधिकारियों द्वारा ड्रोन से दवाइयों का छिड़काव करने की बात को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि अधिकारी रेलवे ट्रैक के आसपास दवा छिड़कने की बात कर रहे हैं, लेकिन वहां तो झुग्गियां हटा दी गई हैं. फिर वहां दवा किसके लिए छिड़की जा रही है? दिल्ली में कई जगहों पर पानी भरा हुआ है और बाढ़ की वजह से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन Government इसे नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही है. इसके अलावा, एमसीडी के डीबीसी और एमटीएस कर्मचारी 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. नारंग ने कहा कि भाजपा को शासन चलाना ही नहीं आता. दिल्ली की जनता को मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू से बचाने के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है.
–
पीकेटी/पीएसके
You may also like
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
विराट तो फिर भी ठीक… लेकिन रोहित का World Cup 2027 में खेलना नामुमकिन! ये रही 3 बड़ी वजह
Bihar Chunav 2025 : इस बार बिहार की गद्दी पर कौन करेगा राज़ किसका बन रहा माहौल ? C-Voter की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा