अयोध्या, 10 नवंबर . अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की विशेष तैयारी की जा रही है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने Monday को इसकी जानकारी दी.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राम मंदिर ध्वजारोहण की विशेष तैयारी की जा रही है. Prime Minister मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है, पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में आएं और सभी निर्माण कार्यों को देखें. सभी कार्यक्रमों को सुझाव के रूप में Prime Minister कार्यालय भेजा जाएगा, उसके बाद वहां से जो निर्देश आएगा, उसके अनुसार काम होगा.”
उन्होंने कहा, “राम मंदिर निर्माण के अधिकांश कार्य अब पूरे हो रहे हैं. अब पौधारोपण और सौंदर्य पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. एक महत्वपूर्ण निर्णय संग्रहालय का है, जिससे जुड़े एक एग्रीमेंट को हम अंतिम रूप प्रदान करेंगे. उस एग्रीमेंट के तहत आईआईटी चेन्नई की सहायक संस्था ‘प्रवर्तन’ को संग्रहालय की टेक्नोलॉजी और डिस्प्ले का कार्य सौंपा जा रहा है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक यह एग्रीमेंट करीब 50 करोड़ रुपए का होगा. उन्हें शुरुआत से अंत तक की पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.”
उन्होंने कहा कि मंदिर के शिखर पर जो पताका लहराए, उसमें किसी प्रकार की तकनीकी आवश्यकता है. रक्षा मंत्रालय के कुछ लोग इस कार्य में एक्सपर्ट हैं, ऐसे में उनकी सहायता ली जाएगी, जिससे 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में कोई कठिनाई नहीं होगी. इस विषय पर एक्सपर्ट के साथ बातचीत की गई है. वे शिखर के कलश तक जाकर देखना चाहते हैं कि झंडे के पोल में किसी प्रकार की अड़चन तो नहीं. हर प्रकार का विकल्प उनके सामने हैं. एक तरह से फूल प्रूफ पताका लहराने की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय को दी गई है.”
उन्होंने बताया, लक्ष्मण और परकोटा के छह मंदिरों के शिखर पर ध्वज लहराएगा. ध्वज के प्रारूप को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. ये केसरिया रंग का ध्वज होगा, जिस पर ‘ओम’ लिखा होगा. ये सभी नायलॉन के होंगे, जो पैराशूट बनाने में इस्तेमाल होता है.
मिश्रा ने बताया, Prime Minister Narendra Modi का कार्यक्रम करीब तीन घंटे का होगा. ध्वजारोहण के लिए शुभ मुहूर्त 12 से 12.30 बजे के बीच का है. जो लोग आमंत्रित हो रहे हैं, उन्हें भगवान के दर्शन की सुविधा Prime Minister मोदी के जाने के बाद दी जाएगी. इसके लिए जो भी जिम्मेदारी होगी, उसके लिए जिला प्रशासन निर्णय लेगा. अन्य श्रद्धालु जो आएंगे को अगले दिन से दर्शन प्राप्त हो सकते हैं, जैसा सामान्य तौर पर होता है. 25 नवंबर के दिन उन्हें दर्शन प्राप्त नहीं होंगे.”
–
एससीएच/एएस
You may also like

LIC Scheme: इस प्लान में कर दें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 19 लाख रुपए

कपड़े उतारोˈ टोटका करना है! भाई की शादी नहीं हो रही थी, तो पत्नी और सास को किया निर्वस्त्र, ये कैसा सनकी पति?﹒

WhatsApp पर ऐसे छिपाएं चैट्स, गर्लफ्रेंड को भी नहीं चलेगा पता!

क्या पीरियड्स पर सवाल करना बन सकता है जेल की वजह? पढ़ें पूरी खबर!

बरातियों ने मचाया हुडदंग, 07 वाहनों के ऑनलाइन चालान




