बीजिंग, 25 अक्टूबर . सिंगापुर के प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर चीनी Prime Minister ली छ्यांग सिंगापुर की औपचारिक यात्रा के लिए Saturday की सुबह चार्टर विमान से पेइचिंग से रवाना हो गए. स्थानीय समयानुसार Saturday की दोपहर के बाद ली छ्यांग सिंगापुर पुहंचे.
हवाई अड्डे पर ली छ्यांग ने कहा कि चीन और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के 35 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों के विकास का अच्छा रुझान बना रहा है. दोनों पक्षों का परस्पर Political विश्वास निरंतर गहरा रहा है, व्यावहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और लोगों के बीच आदान-प्रदान व आवाजाही घनिष्ठ हो रही है, जो पारस्परिक सीख, पारस्परिक लाभ और समान जीत की मिसाल बन गयी है.
ली छ्यांग ने कहा कि चीन सिंगापुर के साथ विकास रणनीतिक के जुड़ाव को मजबूत कर पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का पूरा विस्तार करने और आधुनिकीकरण के रास्ते पर साथ-साथ चलने को तैयार है ताकि सच्चे बहुपक्षवाद की सुरक्षा करने और क्षेत्र का समान विकास बढ़ाने के लिए अधिक बड़ा योगदान दिया जाए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
You may also like

VIDEO: मिचेल मार्श के लिए बुरा सपना बने अक्षर पटेल, जबरदस्त गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को कर दिया चकाचौंध

रात को सोने से पहले करें ये टोटका उसके बाद जिंदगी` में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी

iQube के बाद TVS ला रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जारी कर दिया टीजर

भूमि धोखाधड़ी से जुडे मामले में दो आरोपितों को जमानत नहीं

बलरामपुर : पत्नी की हत्या कर शव दबाया, तीन दिन बाद हुआ खुलासा, आरोपित पति गिरफ्तार




