Mumbai , 13 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के मशहूर Actor और गायक अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘टिकुलिया’ Monday को रिलीज हो गया है.
Actor अरविंद अकेला कल्लू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की क्लिप पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गाना ‘टिकुलिया’ रिलीज हो गया है और धमाकेदार बीट्स सबको झूमने पर मजबूर कर रहे हैं! ‘टिकुलिया’ गाना अभी सुनें.”
इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और भोजपुरी की चर्चित गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. दोनों की जुगलबंदी ने गाने में एक अलग ही जादू बिखेरा है. गाने के बोल लालू कुमार ने लिखे हैं. वहीं, संगीत श्याम सुंदर ने तैयार किया है. गाने की कोरियोग्राफी अनुज मौर्या ने की है, जिन्होंने इसमें भोजपुरी संस्कृति के रंगों को खूबसूरती से उभारा है.
गाने में अरविंद के साथ Actress कोमल सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी ने गाने में अपनी शानदार केमिस्ट्री और दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान खींचा है. जी म्यूजिक भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हुआ यह गाना अपने आकर्षक बीट्स के कारण दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
अरविंद अकेला कल्लू गायिकी के साथ-साथ शानदार अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उनके कई सारे गाने रिलीज हो चुके हैं. इससे पहले ‘कमरिया के हड्डी’ और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ का नया गाना ‘नजरिया के बान’ रिलीज हुआ था, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी.
एसआरके म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल प्रियांशु प्रियदर्शी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी मशहूर कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने संभाली है.
–
एनएस/एएस
You may also like
VIDEO: Tazmin Brits की पारी का अंत Nahida ने किया स्टाइल में, शानदार कैच एंड बोल्ड फिर दिखाया यह फायर सेलिब्रेशन
75 हजार दीपकों से जगमग होगा श्यामनाथ तीर्थ कुंड-नेहा अवस्थी
मप्र के रतलाम में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से की मुलाकात
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन