मुंबई, 11 मई . भारतीय शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 1,60,314.48 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई. इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है.
टॉप 10 में जिन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में कमी देखने को मिली, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस और आईटीसी शामिल हैं. इस दौरान केवल इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में ही बढ़त देखी गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 59,799.34 करोड़ रुपए घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपए रह गया है. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 30,185.36 करोड़ रुपए घटकर 9,90,015.33 करोड़ रुपए रह गया है.
एचडीएफसी बैंक का मार्केटकैप 27,062.52 करोड़ रुपए घटकर 14,46,294.43 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,429.34 करोड़ रुपए घटकर 6,95,584.89 करोड़ रुपए हो गया है.
बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 13,798.85 करोड़ रुपए घटकर 5,36,927.95 करोड़ रुपए रह गया है.
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 8,321.89 करोड़ रुपए घटकर 5,29,972.97 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,138.29 करोड़ रुपए घटकर 10,53,891.62 करोड़ रुपए रह गया है.
इसके अलावा, टीसीएस के मार्केट कैप में 578.89 करोड़ रुपए की कमी देखी गई है और यह घटकर 12,45,418.09 करोड़ रुपए रह गया है.
दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केटकैप 2,537.56 करोड़ रुपए बढ़कर 5,48,382.85 करोड़ रुपए हो गया. वहीं, इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 415.33 करोड़ रुपए बढ़कर 6,26,083.70 करोड़ रुपए हो गया है.
इसके अतिरिक्त भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होना वाला है. महंगाई, निर्यात डेटा, तिमाही नतीजे के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अपडेट का शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.
सरकार की ओर से 13 मई को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे. इससे देश में वस्तुओं की कीमतों को लेकर ट्रेंड के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा 15 मई को निर्यात का डेटा जारी किया जाएगा, जिससे देश के विदेशी व्यापार की स्थिति की सही जानकारी प्राप्त होगी.
–
एबीएस/
You may also like
शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों को 10.59 लाख करोड़ का फायदा, 176 शेयरों पर लगा अपर सर्किट
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जेपी नड्डा ने नर्सों की करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता को किया सलाम
ISRO Using Satellites For Security Of India: भारत की सीमा की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष में इतने उपग्रहों का इसरो ने बिछा रखा है जाल, 24 घंटे होती है पैनी निगरानी
अमेरिका में दवाएं होंगी सस्ती, ट्रंप का नागरिकों से वादा
बलरामपुर पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार