गाजियाबाद, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साइबर क्राइम थाना Police ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. Police ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टोकरंसी में निवेश का झांसा देकर लोगों को चूना लगा रहे थे.
इस गिरोह ने 19 राज्यों में 136 वारदातों को अंजाम दिया और कुल 77.52 करोड़ रुपए की ठगी की. अकेले गाजियाबाद में, इस गिरोह ने तीन पीड़ितों से लगभग 10 करोड़ रुपए ठगे थे. ये आरोपी पहले पीड़ितों से social media प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बात करते थे. इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट और ऐप के जरिये लोगों से धोखाधड़ी करते थे.
एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर घटना को अंजाम देते थे. आरोपित Lucknow के आलमबाग निवासी शिवा जायसवाल, आशीष कनौजिया और आगरा के जगदीशपुरा निवासी तुषार मिश्रा हैं.
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी शशि रंजन कुमार से 7.92 करोड़ रुपए की ठगी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की थी. पीड़ित ने जुलाई में केस दर्ज कराया था. वहीं अंकित सक्सेना से 1.82 करोड़ रुपए की ठगी हुई थी. कई शिकायतें आने के बाद से Police लगातार इनकी तलाश कर रही थी. Police को जांच में कई साक्ष्य मिले थे.
पीयूष ने बताया कि मामले की संख्या बढ़ने पर इसकी जांच साइबर क्राइम थाना Police ने शुरू की. जांच में Police ने पीड़ितों से ठगी हुई धनराशि में से 1.4 करोड़ रुपए रिकवर कर लिए हैं. जो पैसे बचे हैं उनको भी जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा.
एडीसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी पूरे देश में लोगों से ठगी कर रहे थे. पूछताछ की जा रही है. इनके टीम में कितने लोग थे और कैसे काम करते थे, इसकी जांच जारी है.
उन्होंने कहा कि अभी तक जांच में 136 मामलों के 11 करोड़ रुपए ट्रांसफर होने की बात सामने आई है. कमीशन के माध्यम से पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कराया जाता है उनकी भी तलाश की जा रही है.
–
एसएके/एएस
You may also like
दिल्ली: स्टूडेंट की शिकायत करना पड़ा भारी, परिजनों ने ट्यूशन टीचर को कोचिंग में घुसकर पीटा
'करिश्मा को जो मिला, उसके लायक नहीं थी', संजय कपूर की बहन का खुलासा- पापा ने शादी और बच्चे के लिए मना किया था
क्या एआई नौकरी के लिए मित्र या शत्रु है? जानें इसके प्रभाव
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा` Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Government Scheme: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, मिलेगी मोटी राशि