New Delhi, 20 अगस्त . भाजपा ने कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर निशाना साधा और उन पर लोगों को गुमराह करने के लिए ‘झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया.
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भरोसा नहीं करते, जो जमीनी हकीकत जानते हैं. वह उन पर विश्वास नहीं करना चाहते, और इसी चालाकी के चलते अब वह खुद एक जाल में फंस गए हैं. वे यह गलती तब तक दोहराते रहेंगे, जब तक वे लोकतंत्र को पारिवारिक वंशवाद समझना बंद नहीं कर देते. उन्हें लगता है कि वे झूठ के जरिए लोगों में भ्रम पैदा कर सकते हैं और जनादेश हासिल कर सकते हैं, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है. सच्चाई देश के सामने आएगी.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ बिहार के सासाराम से 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है.
वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद में पेश नए विधेयक पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म की सरकार रही है. इस दौरान बड़े सुधार लागू किए गए, पुराने कानूनों को खत्म किया गया और नए कानून बनाए गए. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए इस विधेयक का उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. सभी को इनका समर्थन करना चाहिए और इस मामले का राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर कहा कि वे जनता के बीच में संपर्क, संवाद और समन्वय के जरिए समस्याओं का समाधान कर रही हैं. यह घटना दुखद है. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.
उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि विपक्ष की लड़ाई को ‘अड़ियल लड़ाई’ कह सकते हैं. नकवी ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सुलझे हुए व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उनका सामाजिक, राजनीतिक और संसदीय क्षेत्र में अच्छा अनुभव है. बेहतर होता कि सभी उनका समर्थन करते.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की