गुना, 29 अक्टूबर . Madhya Pradesh के गुना जिले में एक किसान की निर्मम हत्या के मामले में Police ने Wednesday को 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Police के अनुसार, अब तक कुल 14 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. Tuesday को हत्या के कुछ घंटों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि Wednesday को नौ अन्य को पकड़ा गया. शेष चार आरोपियों की तलाश जारी है.
एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक थार जीप बरामद कर ली गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है.
इस घटना के बाद राज्य में Political घमासान तेज हो गया है. Tuesday को पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह ने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह (जो गुना जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं) के साथ मृतक किसान रामस्वरूप धाकड़ के परिवार से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग की.
सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि आरोपी परिवार ने पूरे इलाके में आतंक का माहौल बना रखा था. उन्होंने Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी अपील की कि वे स्वयं गांव जाकर हालात का जायजा लें और क्षेत्र में व्याप्त अराजकता के माहौल को देखें.
वहीं, Chief Minister मोहन यादव ने Tuesday को कहा कि उन्होंने गुना Police को सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा बनीं दूसरी बार मां, दिया बेटी को जन्म

Box Office: 'थामा' ने 'मुंज्या' को दी मात, 'कांतारा चैप्टर 1' 600 Cr से इत्तु सी दूर, 'एक दीवाने...' को झटका

भारतˈ के इस पड़ोसी देश में गाय भैंस नहीं बल्कि लोग घरों में पालते हैं खूंखार मगरमच्छ, इसका मांस बेच करते हैं मोटी कमाई﹒

नवंबर में होनी थी गर्लफ्रेंड की शादी, ससुराल पहुंच गया प्रेमी!

किसे पीरियड्स आ रहे हैं... एमडीयू में चार महिला कर्मचारियों के कपड़े उतरवाकर चेक किए सैनिटरी पैड, एफआईआर दर्ज




