Mumbai , 24 अगस्त . मशहूर फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इसमें अनुपम खेर महात्मा गांधी के रोल में दिखाई देंगे. मूवी का एक ‘बिहाइंड द सीन’ वीडियो अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए शेयर किया है.
इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘द बंगाल फाइल्स’ के सेट्स से, एक बिहाइंड द सीन वीडियो. इसमें उन्होंने विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी को भी टैग किया है. इसमें वे बिलकुल गांधीजी की तरह चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ विवेक रंजन और एक क्रू मेंबर भी हैं.
‘द बंगाल फाइल्स’ 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसके निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं. 16 अगस्त को ही कोलकाता में मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया था. स्क्रीनिंग के दौरान काफी हंगामा भी हुआ था. प्रशासन ने इसके ट्रेलर को वहां रिलीज होने नहीं दिया.
इसे लेकर फिल्ममेकर्स की पुलिस से काफी बहस भी हुई थी. एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने इसे लेकर हो रहे विवाद पर कहा था कि इसका उन्हें बहुत दुख है. लोग बिना देखे ही इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सभी बंगाली भाई-बहनों से फिल्म देखने की अपील भी की थी ताकि अतीत में क्या हुआ था ये लोगों को पता चल सके.
वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि अगर कोई इस फिल्म को रोकेगा (बंगाल में), तो लोग और अधिक मात्रा में इसे देखने जाएंगे.
‘द बंगाल फाइल्स’ को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रायोलॉजी का हिस्सा है, जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ भी शामिल हैं. यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा पेश की गई है.
–
जेपी/केआर
You may also like
किशोर लड़कियों में पहली बार पिरियड्स आने पर शरीर देता है येˈ 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
सुप्रिया सुले के बयान पर बोले सुशील कुमार शिंदे, 'अच्छा हुआ कि मैंने कुछ नहीं कहा'
मुंबई: देवनार में नशेड़ियों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से किया हमला, छह गिरफ्तार
VIDEO: डेवाल्ड ब्रेविस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में थमा बैठे कैच, फिर गेंदबाज ने दिखाया तीर-कमान वाला सेलिब्रेशन
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादीˈ बोलीं बिना मतलब बोले जा रही है