New Delhi, 4 अक्टूबर . पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में Saturday को वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. एपिसोड में सलमान खान मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और अमाल मलिक की क्लास लगाने वाले हैं. शो के शानदार प्रोमो सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं, वीकेंड के वार में मृदुल तिवारी को फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया.
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर दो प्रोमो रिलीज किए हैं, जिसमें वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट को सलमान खान के गुस्से का शिकार होते हुए देखा जा रहा है. पहले प्रोमो में सलमान खान बिग बॉस का अनादर करने के लिए अशनूर की क्लास लगा रहे हैं.
प्रोमो में एक्टर कहते हैं कि बिग बॉस को किस जगह पर देखते हैं. सभी कंटेस्टेंट कहते हैं कि वो फादर फिगर हैं, लेकिन सलमान सीधा अशनूर को टारगेट करते हैं कि कोई अपने बड़े पापा से इस तरीके से बात करता है. कौन हो आप बिग बॉस के सामने? वो भी तब जब आपको पता ही नहीं है कि घर में हो क्या रहा है. सलमान अशनूर को घमंडी तक कह देते हैं.
शो के दूसरे प्रोमो में एक्टर सलमान, कुनिका सदानंद पर गरजते दिख रहे हैं. एक्टर अमाल मलिक से सवाल करते हैं तो वह बताते हैं कि कुनिका का कहना है कि जब भी अशनूर को कुछ कहते हैं तो बजाज को सुरसुरी लग जाती है, लेकिन कुनिका साफ कहती हैं कि उन्होंने बजाज का नाम नहीं लिया और ऐसे शब्द का भी इस्तेमाल नहीं किया.
एक्टर कुनिका पर गुस्सा करते हुए कहते हैं,” कुनिका अपनी इज्जत अपने हाथों में होती है और तुम बार-बार एक ही तरह की गलतियां कर रही हो. कुल मिलाकर सारी मुसीबतों की जड़ कुनिका है.” शो के प्रोमो ही इतने मजेदार है, तो तय है कि आज के एपिसोड में दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है.
बता दें कि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं. मालती चाहर मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम है और अनिल शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ में रॉ एजेंट का रोल भी कर चुकी हैं. मालती आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन बड़े होने के साथ उनका पैशन भी बदल गया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.
–
पीएस/वीसी
You may also like
बाकी सब फेक है... वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने लिए मोहम्मद सिराज के मजे, वायरल हुआ पोस्ट
छत्तीसगढ़ में सास ने दामाद की हत्या की सुपारी दी, मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
बॉलीवुड के दो सितारे जिनकी संपत्ति 20 हजार करोड़ से अधिक है
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट` के साथ पैदा हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा
वेनेजुएला के पास एक नाव पर अमेरिकी हवाई हमले में 4 की मौत