अगली ख़बर
Newszop

राजद का मतलब ही 'रंगदारी, जंगलराज और दादागीरी' है : जेपी नड्डा –

Send Push

औरंगाबाद, 23 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. एनडीए के पक्ष में Thursday को चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी उतर गए. उन्होंने औरंगाबाद के गोह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद शासनकाल को लेकर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव ने अपने कुशासन के बारे में एक शब्द नहीं बोला है और न ही अपने गुंडाराज को लेकर आज तक जनता से माफी मांगी.

उन्होंने राजद द्वारा बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने को लेकर कहा कि यह साफ बताता है कि ये बिहार में गुंडाराज लाना चाहते हैं. राजद का मतलब ही रंगदारी, जंगलराज और दादागीरी है. राजद का मतलब विनाश है.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए की Government बनाने का मन बना लिया है. इस चुनाव में साफ दिख रहा है कि विकास एनडीए के साथ और विनाश राजद के साथ. आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तीव्र गति से चल पड़ा है. एनडीए Government में सड़क हो, रेल हो, बिजली हो, हर क्षेत्र में, हर दृष्टि से विकास को पटरी पर लाते सबने देखा है. पिछले 10 सालों में बिहार के लिए रेल का बजट 10 गुना बढ़ा दिया गया है. 26 वंदे India ट्रेनें बिहार से चलती हैं. इसी तरह अमृत India ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन के निर्माण, पुनर्निर्माण तक, यहां बहुत काम हुआ है. इसी तरह दीपावली और छठ पर्व को लेकर पीएम मोदी के आशीर्वाद से India Government द्वारा 12 हजार ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार ने 20 सालों में प्रगति को देखा है. आज बिहार प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा है, यह बिहार के लोग भी देख रहे हैं.

उन्होंने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज वे पलायन की बात करते हैं, लेकिन उन्हें अपने पिताजी लालू यादव से पूछना चाहिए जो कहा करते थे कि बिहार के लोग अंगोछा पहनकर बाहर जाते हैं और पैंट-शर्ट पहनकर बिहार लौटते हैं. उन्होंने सवाल किया कि जो लोग नौकरी के लिए जमीन ले लेते हैं, वो क्या आपको नौकरी देंगे? जो लोग मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते, वो क्या आपको सुरक्षा देंगे? उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कभी नौकरी और सुरक्षा नहीं दे सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और विनाश के बीच है. उन्होंने मखाना और लीची की चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए GST घटा दिया गया है. किसान की आमदनी अच्छी हो, इसकी चिंता एनडीए Government ने की है, यह समझना जरूरी है. उन्होंने महिला सशक्तीकरण को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों से काफी काम किया है.

एमएनपी/एसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें