New Delhi, 16 सितंबर . दिल्ली Police ने एक जुआ गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 19,200 रुपए नकद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं.
Police अधिकारी के अनुसार, दिल्ली Police की मध्य जिला विशेष टीम को 14 सितंबर को सीताराम बाजार में जुआ की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर, विशेष टीम ने एक मकान पर छापा मारा. Police को देखकर एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत पकड़ लिया गया. इनमें गिरोह का मुख्य आयोजक भी शामिल है.
Police टीम ने जब परिसर का दरवाजा खटखटाया, तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और Police कर्मियों को देखकर अंदर भागने का प्रयास किया. Police ने सभी को तुरंत पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सीता राम बाज़ार निवासी मनीष कुमार (42), कूचा ख्याली राम निवासी मंगत राम गुप्ता (37), चांदनी चौक निवासी सनी गुप्ता (30), और कूचा पतिराम निवासी मनीष वर्मा (32) के रूप में हुई है.
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जुए में शामिल थे. मुख्य आयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि वह लोगों को जुआ खेलने के लिए अपने किराए के मकान में बुलाता था.
मंगत राम गुप्ता ने बताया कि वे 100, 200, और 500 रुपए के दांव पर जुआ खेलते थे, जिसमें जीतने वाली राशि दोगुनी हो जाती थी. प्रत्येक को कम से कम 100 रुपए का दांव लगाना होता था. Police ने घर से दांव पर लगाए गए 19,200 रुपए और 52 ताश के पत्तों का एक सेट जब्त किया.
Police इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में और कहां-कहां जुआ खेला जाता है, और इसमें कौन-कौन शामिल है, और इनके घर पर कब से जुआ खेला जाता था.
इस कार्रवाई टीम में एसआई बलजीत सिंह, एएसआई प्रमोद, हेड constable मुनेश शर्मा, हेड constable धीरज, हेड constable प्रवीण, हेड constable विकास, constable सूरजपाल, constable लोकेंद्र और constable गौरव शामिल थे.
—
एसएके/डीएससी
You may also like
ऑन-स्क्रीन भाभी बनकर रेणुका शहाणे ने जीता दिल, राजश्री पोडक्शन ने बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश
टीएएसआई फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एस जयशंकर बोले, एआई के यूज में नैतिकता का रखना होगा ध्यान
बिग बॉस 19: नीलम गिरि को कैप्टन फरहाना ने दी डबल सजा, अभिषेक और शहबाज में टकराव
रिवाइज्ड सीजीएचएस रेट स्ट्रक्चर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगा : रिपोर्ट
Health Tips: सुबह सुबह खा लेंगे भीगे हुए अखरोट तो मिलेंगे आपको ये गजब के फायदे