भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. इस क्रम में Odisha की राजधानी भुवनेश्वर में भाजपा महिला मोर्चा ने घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रश्मि रेखा दास ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि एक महिला होने के बावजूद पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी दुर्गापुर में एक लड़की से जुड़ी घटना में सहानुभूति और जिम्मेदारी दिखाने में विफल रही हैं. उनकी टिप्पणियां असंवेदनशील और अस्वीकार्य हैं.
उन्होंने कहा कि एक महिला नेता होने के नाते, उन्हें इस तरह के बयान देने के बजाय महिलाओं के सम्मान और न्याय के लिए खड़ा होना चाहिए था. भाजपा महिला मोर्चा उनके रवैये की कड़ी निंदा करता है और पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग करता है.
उन्होंने कहा कि पूरे India में महिलाएं किसी भी महिला Chief Minister की ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं करेंगी.
इससे पहले भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि Chief Minister ने लड़की के बाहर निकलने के समय को लेकर झूठ बोला है.
मालवीय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के अनुसार, Chief Minister ने कहा कि पीड़िता रात के 12:30 बजे के बाद बाहर गई थी, लेकिन अस्पताल के दस्तावेजों से उजागर हुआ है कि यह वक्त रात के 8 बजे था. आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, लड़की ने रात 8 बजे परिसर से बाहर कदम रखा था, जो कि ‘किसी भी मानक’ के हिसाब से एक तय समय है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी जानकारी जनता को गुमराह करने की कोशिश है. घटना कॉलेज परिसर के अंदर नहीं हुई. छात्रा, जो कि दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है, उसके साथ हुई यह हिंसा परिसर से बाहर की है. इसलिए सुरक्षा की जिम्मेदारी अब Police और राज्य प्रशासन की बनती है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
अगले महीने महंगाई 0.45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना : एसबीआई
महिलाओं को अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का खौफ दिखाकर रकम ऐंठने वाला जालसाज गिरफ्तार
आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज वित्तीय अनियमितता मामले के 'व्हिसलब्लोअर' अख्तर अली ने दिया इस्तीफा , सरकारी प्रतिशोध का लगाया आरोप
धनतेरस पर यम का दीया न जलाया तो हो सकता है ये बड़ा खतरा! जानें सही विधि और चमत्कारी फायदे
Diwali 2025: दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान