गरियाबंद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News). Chhattisgarh के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर हो गए. इनमें केंद्रीय समिति (सीसी) का सदस्य और वांछित नक्सली नेता मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है.
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दस नक्सली मार गिराए गए. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त में मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण की पुष्टि हुई है, जो लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है. यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इससे नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.
You may also like
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो` दूसरा बड़ा व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए` ज़हर! जानिए क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली को मिली सीजन की दूसरी हार, बंगाल ने 1 अंक से हराया
एसएमएस अस्पताल का न्यूरो सर्जरी विभाग का एचओडी रिश्वत लेते ट्रेप
जया किशोरी की चमकती त्वचा का रहस्य: जानें उनके स्किनकेयर टिप्स