Mumbai , 13 अगस्त . बॉम्बे हाईकोर्ट ने Wednesday को बृहन्Mumbai नगर निगम (बीएमसी) के कबूतरों को दाना खिलाने पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा. कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह मनमाने ढंग से फैसले नहीं बदल सकती. इसी बीच, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कबूतरखाना विवाद और स्वतंत्रता दिवस पर मीट बिक्री पर पाबंदी को लेकर बयान दिया.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमें दो बातों को ध्यान में रखना चाहिए. पहली बात यह है कि लोगों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है और उसकी रक्षा जरूरी है. दूसरी बात है कि यह मामला आस्था से जुड़ा हुआ है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”
उन्होंने कहा कि कबूतरों को दाना डालना समाज की एक परंपरा है, लेकिन इससे लोगों की सेहत पर असर न हो, यह भी देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह कोई विवाद नहीं है, बल्कि समाज और परंपरा से जुड़ा हुआ मुद्दा है. हमें दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए बीच का रास्ता निकालना चाहिए.”
स्वतंत्रता दिवस पर मीट की बिक्री पर पाबंदी को लेकर चल रही खबरों पर भी फडणवीस ने सफाई दी. उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो मैं साफ करना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने ऐसा कोई नया फैसला नहीं लिया है. यह नियम 1988 से लागू है और कई महानगरपालिकाओं में पहले से ही यह नियम चल रहा है.”
Chief Minister ने कहा कि उन्हें खुद इस नियम के बारे में पहले जानकारी नहीं थी, लेकिन मीडिया के जरिए पता चला.
उन्होंने कहा, “जब मैंने महानगरपालिका के अधिकारियों से पूछा कि आपने ऐसा निर्णय क्यों लिया, तो उन्होंने मुझे 1988 का सरकारी आदेश (जीआर) दिखाया.”
फडणवीस ने यह भी कहा कि जब उद्धव ठाकरे Chief Minister थे, तब भी उन्होंने इसी तरह का आदेश दिया था. हमारी सरकार की इस बात में कोई व्यक्तिगत रुचि नहीं है कि कौन क्या खा रहा है. सरकार के पास और भी बहुत काम हैं.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Government scheme: महिलाओं को बिना ब्याज पर पांच लाख रुपए तक को लोन दे रही है सरकार, जान लें आप
जबलपुर : मेडिकल कॉलेज में देहदानी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
घर के आंगन में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान में हंगामा, भाजपा-कांग्रेस में तनातनी
2047 तक उत्तर प्रदेश काे विकसित बनाएंगे : भूपेंद्र चौधरी