New Delhi, 16 सितंबर . ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में Enforcement Directorate (ईडी) की जांच लगातार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में बंगाली फिल्मों के लोकप्रिय Actor अंकुश हाजरा को पूछताछ के लिए तलब किया गया. अंकुश हाजरा Tuesday सुबह ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे इस ऐप के प्रचार में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है.
ईडी अधिकारी पूछताछ के दौरान उनसे यह जानने की कोशिश करेंगे कि उन्हें इस ऐप के प्रमोशन के बदले कितनी राशि दी गई थी.
इससे पहले Monday को तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और Actress मिमी चक्रवर्ती से भी पूछताछ हुई थी, जहां अधिकारियों ने उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ की.
ईडी की पूछताछ में मुख्य रूप से यह जानने की कोशिश की गई कि उन्होंने इस ऐप का प्रचार क्यों किया, उन्हें इसके लिए कितनी रकम दी गई, और क्या उन्हें इसकी अवैधता की जानकारी थी.
ईडी इस मामले में अब तक कई चर्चित चेहरों से पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी इस मामले में सवाल-जवाब हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा गया है. उथप्पा से भी इसी प्रकार की पूछताछ की जाएगी, जैसी पहले अन्य खिलाड़ियों और Actorओं से की गई है.
इस पूरे मामले में सभी सेलिब्रिटीज से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे इस ऐप से कैसे जुड़े, क्या उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट से पहले कंपनी की पृष्ठभूमि की जांच की थी, और क्या उन्हें इस प्लेटफॉर्म की कानूनी स्थिति के बारे में जानकारी थी. जांच एजेंसी यह भी देख रही है कि क्या इन प्रमोशनों के जरिए कोई अवैध लेन-देन या मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं हुई.
इस मामले में अंकुश हाजरा और मिमी चक्रवर्ती के वकील शशि कौशिक ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “ईडी अपनी जांच में हर उस व्यक्ति को समन भेज रही है, जो उनके मुताबिक इस मामले से जुड़ा हो सकता है, चाहे वह खेल जगत से हो या Bollywood से. यह सिर्फ जांच प्रक्रिया का हिस्सा है.”
बता दें कि कई ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म India में प्रतिबंधित हैं, लेकिन फिर भी ये अलग-अलग डोमेनों, social media और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने यूजर्स तक पहुंच बना रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स के प्रचार-प्रसार में कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने से ईडी अब इस दिशा में और गहराई से जांच कर रही है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
25 वर्ष से बिना स्कूल जाए Salary ले रहे शिक्षक दंपती…ऐसे हुआ खुलासा, अब होगी इतने करोड़ की तगड़ी वसूली!
राजस्थान में ठगी का बड़ा खुलासा, 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
भारत ने हमला किया तो क्या सऊदी अरब लड़ेगा पाकिस्तान के लिए युद्ध? पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब
मस्जिद, मदरसा, दरगाह के पास गरबा खेलना मना है': गुजरात के एक गाँव में बोर्ड लगाकर सुनाया फरमान, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद हरकत में आई पुलिस!
Bank Holiday: आज आपके शहर में बैंक बंद है क्या? यहां देखें RBI का हॉलिडे कैलेंडर