नोएडा, 17 मई . नोएडा के प्रमुख व व्यस्ततम इलाका सेक्टर-18 मार्केट में शनिवार को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग की. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ उच्चाधिकारी स्वयं मौजूद रहे, जिससे न सिर्फ आमजन में सुरक्षा का संदेश गया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया गया कि पुलिस लगातार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है.
फुट पेट्रोलिंग का नेतृत्व जॉइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने किया, उनके साथ डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद और एडीसीपी नोएडा सुमीत शुक्ला भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया और वहां मौजूद दुकानदारों व आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने.
जॉइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने कहा, “यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि एक नियमित प्रक्रिया है. नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है. थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं ताकि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे.”
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि जनता के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है. उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर-18 जैसे व्यस्त इलाकों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के तौर पर ऐसे कदम उठाना बेहद आवश्यक है.
पुलिस बल की इस सक्रियता से स्थानीय व्यापारी और नागरिक भी संतुष्ट नजर आए. कई दुकानदारों ने बताया कि इस प्रकार की नियमित पेट्रोलिंग से अपराधियों में डर बना रहता है और आम नागरिक स्वयं को ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है. नोएडा पुलिस लगातार इस तरीके की फुट पेट्रोलिंग करके अलग-अलग इलाकों में शांति व्यवस्था को कायम करने का प्रयास करती रही है.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
टीम इंडिया 'A' के नए कोच की संभावना: ऋषिकेश कानिटकर
इसरो का 101वां सैटेलाइट EOS-09 श्रीहरिकोटा से निकला, पर लास्ट मिनट में मिशन के साथ आखिर क्या हुआ?
'अनुपमा' प्रोड्यूसर राजन शाही ने अलीशा परवीन के आरोपों का दिया करारा जवाब- बहुत सारी शिकायतें मिल रही थीं
बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम
ISRO Successfully Launches EOS-09 Satellite with PSLV-C61