Next Story
Newszop

पुंछ के डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हालात का किया आकलन

Send Push

पुंछ, 18 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश हो रही है. किश्तवाड़ में आई आपदा के बाद कठुआ में भी बादल फटा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. अब पुंछ में कुदरत कहर बरपा सकती है. इसे लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

पुंछ के डिप्टी कमिश्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि खराब मौसम के बीच उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और सहायक मुख्य निरीक्षक (एसीपी) के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हालात का आकलन किया और तैयारियों की समीक्षा की. प्रशासन जनता की सुरक्षा और समय पर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सड़क पर जलभराव और उसके बीच से गाड़ियां निकलती हुई नजर आ रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 19, 22, और 24 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है.

इससे पहले कठुआ जिले में Sunday तड़के अचानक बादल फटा था. देखते ही देखते पानी का सैलाब आसपास के इलाकों को अपने साथ बहा ले गया.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसएसपी शोभित सक्सेना से बात की. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जंगलोट इलाके में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात की. 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है. इसके अलावा, रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुंचा है और कठुआ पुलिस स्टेशन भी प्रभावित हुआ है. नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत हरकत में आ गए हैं. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

कठुआ आपदा पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और Chief Minister उमर अब्दुल्ला से बात की और कठुआ जिले में राहत-बचाव कार्य के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

डीकेपी/

Loving Newspoint? Download the app now