गांधीनगर, 21 अगस्त . गुजरात में आने वाले गणेश उत्सव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी दिखेगी. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष रमेशभाई संघवी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर तैयार गणेश पंडालों के बीच एक प्रतियोगिता होगी और उन्हें पुरस्कार भी मिलेगा.
हर्ष संघवी ने Thursday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के युवा सांस्कृतिक विभाग की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर तैयार गणेश पंडालों के लिए राज्य में एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. इस पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित गणेश पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 2, 3 और 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘लोकल फॉर वोकल’ नारे का लोगों पर अच्छा असर पड़ा है.
हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात समेत पूरे देश के लोग स्वदेशी वस्तु खरीद रहे हैं, जिससे छोटे-छोटे व्यापारियों की आय बढ़ेगी. आने वाले समय में कई त्योहार पड़ने वाले हैं, जिससे व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा.
बता दें कि इससे पहले हर्ष संघवी ने Ahmedabad शहर में 45 नई बसों का लोकार्पण किया था. उन्होंने कहा, “गुजरात सरकार द्वारा एक के बाद एक नई बसें लोगों की सुविधाओं में जोड़ी जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही Chief Minister ने 151 बसों की शुरुआत की थी. इसके बाद भावनगर से 25 बसों की शुरुआत की गई और एक बार फिर 45 बसों की शुरुआत Ahmedabad से की गई. Ahmedabad शहर के प्रतिनिधि चुने हुए सांसद और विधायकों द्वारा यह मांग आई थी, अलग-अलग बसें उन्हीं के हाथों से लोकार्पण की गईं.”
उन्होंने आगे कहा था कि गुजरात के अनेक गावों में ये बसें पहुंचेंगी. हालांकि, पहले से ही गांवों में बसों की सुविधाएं थीं, लेकिन इन नई बसों से आने-जाने की सुविधाएं और भी बढ़ेंगी. इसी के साथ 5 सुपर डिलक्स एसी बसें, 10 छोटी मिनी बसें एवं 30 जनरल एसटी बसें शुरू की गईं.
–
डीकेपी/
You may also like
बाढ़ग्रस्त हर पीड़ित परिवार तक पहुंचेगी सरकार की मदद : केंद्रीय मंत्री सिंधिया
शाहजहांपुर में पत्नी और प्रेमी द्वारा हत्या का चौंकाने वाला मामला
जम्मू-कश्मीर में अब हड़ताल के नहीं,खेलों इंडिया के निकलते हैं कैलेंडर : मनोज सिन्हा
अरविंद अकेला 'कल्लू' का नया गाना जल्द होगा रिलीज, टीजर हुआ जारी
कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से पूरे शहर को होगा लाभ: दिलीप कुमार