बरेली, 23 सितंबर . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक नाम लिखने पर जुर्माना लगाने के फैसले का समर्थन किया.
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक नाम लिखने पर जुर्माना लगाने का फैसला पूरी तरह से उचित है. वाहनों, ढाबों, दुकानों और अन्य स्थानों पर जातिसूचक नाम लिखना ठीक नहीं है. भारतीय संस्कृति हमें समानता का पाठ पढ़ाती है.
मौलाना रजवी बरेलवी का नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने पर कहना है, “नवरात्रि के दौरान सावधानियां जरूरी हैं. जहां मंदिरों के पास मीट की दुकानें हैं, वहां दुकानदार खुद अपनी दुकानें बंद कर दें. शहर के दूसरे हिस्सों या मंदिरों से दूर ऐसी जगहों पर जहां किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे, दुकानें बंद करने की जरूरत नहीं है.
रजवी ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के द्वारा रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजनों के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की समय सीमा बढ़ाने को लेकर प्रदेश Government की आलोचना की. हकीकत में यह Supreme court के फैसले के खिलाफ है. Supreme court ने बिल्कुल हल्की आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए कहा और रेखा गुप्ता की Government Supreme court के फैसले के खिलाफ जा रही है. अगर मुस्लिम त्योहार होते तो वहां बहुत सारी पाबंदियां लगा दी जातींहैं. यह फैसला रेखा गुप्ता का पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाता हुआ नजर आता है.
नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद रहने पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के मौके पर एहतियात बरतने की जरूरत है. मंदिर के करीब अगर मीट की दुकान है तो दुकानदार को खुद बंद कर देनी चाहिए. अगर दुकान मंदिर से दूर है तो उसे बंद करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने मीट कारोबारी से अपील की है कि किसी की आस्था को ठेस पहुंचती है तो दुकान बंद कर दें. अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ से, पैर से, या जुबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
दिल्ली: स्टूडेंट की शिकायत करना पड़ा भारी, परिजनों ने ट्यूशन टीचर को कोचिंग में घुसकर पीटा
'करिश्मा को जो मिला, उसके लायक नहीं थी', संजय कपूर की बहन का खुलासा- पापा ने शादी और बच्चे के लिए मना किया था
क्या एआई नौकरी के लिए मित्र या शत्रु है? जानें इसके प्रभाव
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा` Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Government Scheme: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, मिलेगी मोटी राशि