New Delhi, 6 अक्टूबर . चुनाव आयोग ने Monday को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को है. चुनाव तारीख आने के बाद Political बयानबाजी भी तेज हो गई है.
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने चुनाव आयोग और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा की तारीखों पर चुनाव हो रहे हैं.
मनोज कुमार ने से बात करते हुए कहा कि जो भाजपा बोल रही है, बिहार चुनाव में वही हो रहा है. भाजपा ने पहले ही बोल दिया था कि बिहार में दो ही चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने भी उसे साफ कर दिया है. मैं बिहार की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं. त्योहार और बड़े उत्सव दोनों आ रहे हैं और हम उन्हें बड़े उत्साह से मनाते हैं. हर कोई मतदान करने जरूर निकले.
उन्होंने कहा कि 20 साल की बदहाली दूर करने के लिए सभी को घर से निकलकर मतदान करना होगा. बिहार में बदलाव के लिए मतदान करना होगा.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा तीन से चार करोड़ लोगों के बिहार से पलायन का है. ये पलायन सभी वर्ग के लोग कर रहे हैं. इसमें किसी एक वर्ग को नहीं रखा जा सकता है. बिहार में गरीबी बढ़ने से लोग अपने प्रदेश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद के लिए परेशानी, पेपर लीक, गंगा सफाई, बाढ़ सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जो बिहार चुनाव में उठाए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
बिहार Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के लिए लगातार केंद्र Government की तरफ से राशि दी जा रही है. इसके बाद भी बिहार की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आज भी बिहार की जनता परेशान है. मैं बिहार Government से पूछना चाहता हूं कि सारे पैसे कहां गए और जनता का विकास क्यों नहीं हुआ?
बिहार चुनाव के लिए -मैटराइज सर्वे पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा, “आप चाहे जो भी सर्वे करें. लेकिन, मैं आज कह रहा हूं कि लिख लीजिए. 14 नवंबर को मतगणना होगी और उस दिन तक शाम को ही साफ हो जाएगा कि एनडीए 70 है या इससे नीचे ही रह गई. इंडिया गठबंधन इस बार 150 पार करने जा रहा है.”
–
एसएके/एबीएम
You may also like
भारत के नए फिनिशर बने अर्शदीप सिंह, पहले ऑस्ट्रेलिया ए को कूटा, फिर मोहम्मद रिजवान को किया ट्रोल
राफेल की मेटियोर मिसाइलों से टक्कर के लिए पाकिस्तान को AIM-120 दे रहा अमेरिका, जानें मुनीर से क्यों दोस्ती बढ़ा रहे ट्रंप
क्या लौट आए विदेशी निवेशक? आज मार्किट खुलने से पहले जाने कमाई वाले टॉप 20 स्टॉक्स, नोट करे टारगेट और स्टॉप लॉस
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप: LPG ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक धमाके, 7 वाहन जले
मोहम्मद शमी अब कैसे करेंगे टीम इंडिया में वापसी... सेलेक्टर्स का प्लान आया सामने, इस वजह से कटा टीम से पत्ता